आज शाम तक जारी कर दी जायेगी बीएड में नामांकन को लेकर कॉलेज आवंटन सूची
प्रथम चरण में नामांकन के लिए कॉलेज आवंटन सूची कल गुरुवार की शाम तक जारी कर दी जायेगी.
दरभंगा. प्रदेश के 14 विश्वविद्यालयों के 342 शिक्षण संस्थानों में दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री पाठ्यक्रम में 37400 सीटों के विरुद्ध प्रथम चरण में नामांकन के लिए कॉलेज आवंटन सूची कल गुरुवार की शाम तक जारी कर दी जायेगी. कालेज आवंटन सूची, मेधा अंक एवं संस्थानों की प्राथमिकता के आधार पर तैयार की जा रही है. आवंटित कालेजों में छात्रों का नामांकन 26 जुलाई से प्रारंभ हो जायेगा जो 10 अगस्त तक चलेगा. अभ्यथियों को सीट कंफर्मेशन शुल्क तीन हजार रुपये 26 जुलाई से नौ अगस्त तक जमा करना होगा. बता दें कि नामांकन के लिये सीइटी पास 180350 छात्रों में से 116817 छात्रों ने पंजीयन कराया है. दूसरे राउंड की आवंटन सूची 13 अगस्त को- दूसरे राउंड की आवंटन सूची 13 अगस्त को वेबसाइट पर जारी की जायेगी. इसके आधार पर सीट कंफर्मेशन शुल्क 14-25 अगस्त को तथा नामांकन 14 से 27 अगस्त तक होगा. प्रदेश के सभी बीएड कालेजों में वर्ग संचालन 28 अगस्त से होगा. तीसरे चरण की आवंटन सूची 29 अगस्त को जारी की जायेगी. इसके आधार पर सीट कंफर्मेशन शुल्क 30 अगस्त से छह सितंबर तक तथा नामांकन 30 अगस्त से सात सितंबर तक चलेगा. इसके बाद अंतिम चरण में स्पॉट एडमिशन 10-18 सितंबर तक होगा. बोधगया का बीएड कॉलेज आफ टीचर्स एजुकेशन 26636 की पसंद- प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन के लिए मगध विवि बोधगया के बीएड कॉलेज आफ टीचर्स एजुकेशन को सबसे अधिक छात्रों ने पसंद किया है. ऐसे छात्रों की संख्या 26636 है. दूसरे नंबर पर बीबीए बिहार विवि मुजफ्फरपुर का बीएड विभाग है, जिसे 25419 छात्रों ने लाइक किया है. तीसरे नंबर पर लनामिवि का गवर्नमेंट कालेज ऑफ एजुकेशन, समस्तीपुर है. इसे 23581 छात्र-छात्राओं ने प्राथमिकता दी है. चौथे नंबर पर पाटलिपुत्रा विवि पटना का एएन कालेज है, जिसे 19635 तथा पांचवें नंबर पर तिलका मांझी भागलपुर विवि का कालेज आफ टीचर्स एजुकेशन है, जिसे 19206 छात्रों ने चयन किया है. यह आंकड़ा छात्रों के प्रथम से नौवें च्वॉइस तक के आधार पर है. अभ्यर्थियों को पंजीयन के दौरान प्रदेश स्तर पर अधिकतम तीन विवि व नौ कालेज चयन का मौका दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है