आज तक कर सकेंगे बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन

दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री नामांकन संयुक्त प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन मंगलवार तक किया जा सकेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 10:58 PM

दरभंगा. दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री नामांकन संयुक्त प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन मंगलवार तक किया जा सकेगा. सोमवार की देर शाम तक 204075 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन जमा कराया है. शिक्षा शास्त्री के लिए 368 ने आवेदन किया है. सीइटी-बीएड-2024 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि दो वर्षीय बीएड में ऑनलाइन आवेदन की यह आखिरी तिथि है. निर्धारित समय-सारिणी में कोई बदलाव संभव नहीं है. आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन के लिए लगभग एक माह का समय दिया गया है. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे कल आवेदन कर लें. तय अवधि के भीतर अगर आवेदन जमा नहीं हुआ, तो आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. प्रो. मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी 04 जून तक निर्धारित विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि जैसे महाविद्यालय का नाम, विश्वविद्यालय का नाम, पता इत्यादि के सुधार के लिए भी आवेदकों के पास कल आखिरी मौका है. चार जून के बाद आवेदन में किसी भी प्रकार का सुधार संभव नहीं है. 25 जून मंगलवार को दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री 2024 प्रवेश परीक्षा होगी. आवेदक संबंधित जानकारी के लिए नोडल विश्वविद्यालय के हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और ई-मेल आइडी cetbed2024helpdesk@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version