आज व कल जिले के सभी मतदान केंद्र पर मतदाता सूचना पर्ची का होगा वितरण

प्रत्येक मतदान केंद्रों पर 23 एवं 24 अप्रैल को विशेष कैंप का आयोजन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 10:51 PM

दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के अवसर पर जिले के प्रत्येक निर्वाचकों को ससमय मतदाता सूचना पर्ची उपलब्ध कराने को लेकर प्रत्येक मतदान केंद्रों पर 23 एवं 24 अप्रैल को विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे विशेष कैंप के लिए निर्धारित तिथि को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर बीएललो को मतदाता सूचना पर्ची, मतदाता सूचना पर्ची वितरण पंजी एवं जिला स्तर से उपलब्ध करायी गयी अन्य सामग्री के साथ सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर निर्वाचकों को मतदाता सूचना पर्ची का वितरण करना सुनिश्चित करेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस कार्य में संबंधित मतदान केंद्र के स्वीप दूत आवश्यक सहयोग करेगा. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को विशेष कैम्प के माध्यम मतदाता सूचना पर्ची वितरण कार्य के पर्यवेक्षण के लिए प्रखंड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मियों को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त करने एवं मतदाता सूचना पर्ची वितरण से संबंधित दैनिक प्रतिवेदन शाम छह बजे तक अनिवार्य रूप से इ-मेल, व्हाट्स एप के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को कहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से कहा है कि वे अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदाता सूचना पर्ची अवश्य प्राप्त कर लें और सुरक्षित रखकर 13 मई को मतदान अवश्य करें.

Next Article

Exit mobile version