दरभंगा से दिल्ली के बीच मई माह से आकासा एयरलाइंस शुरू करेगा विमान सेवा

दरभंगा से दिल्ली के बीच मई माह से आकासा एयरलाइंस विमान सेवा शुरू करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2024 12:12 AM

दरभंगा.

दरभंगा से दिल्ली के बीच मई माह से आकासा एयरलाइंस विमान सेवा शुरू करेगा. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से समर शेड्यूल जारी किया है. आकासा एयरलाइंस को दरभंगा- दिल्ली रूट पर एक विमान संचालन के लिये स्लॉट उपलब्ध कराया गया है, जबकि अन्य एयरलाइंस को इस रूट पर दो विमान उड़ाने की इजाजत दी गयी है. इस निर्णय से इसे रूट पर यात्रा करने वाले लोगों के पास विकल्प बढ़ जायेगा. दिल्ली रूट पर डेली तीन विमानों की आवाजाही से पैसेंजरों को किफायती दर पर टिकट मिलने की संभावना रहेगी. मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता, हैदराबाद व अयोध्या रूट पर पहले का शिड्यूल जारी रहेगा.

आठ जोड़ी विमानों की होगी आवाजाही

विभागीय शिड्यूल के मुताबिक दरभंगा एयरपोर्ट से आठ जोरी विमानों की आवाजाही होगी. वैसे, पिछले कुछ माह से पिछले शिड्युल का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. शिडयूल के मुताबिक विमान सेवा संचालित होने से रोजाना 16 विमानों की उड़ान एवं लैंडिंग यहां होगी. इससे यात्रियों की संख्या में पहले की तरह इजाफा होगा. अथॉरिटी को अच्छे राजस्व की प्राप्ति होगी.

दिल्ली रूट पर सबसे अधिक यात्रीएयरलाइंस के अधिकारियों के अनुसार दिल्ली रूट पर सबसे अधिक यात्री हैं. इस कारण नये एयरलाइंस अकासा ने इस रूट का चयन किया है. इसका सीधा फायदा मध्यमवर्गीय लोगों को मिलेगा. किफायती दर पर टिकट मिलने से हवाई यात्रा का सपना साकार होगा. वर्तमान समय में एक ही एयरलांइस का सर्विस होने से लोगों को महंगे टिकट खरीदकर यात्रा करने की विवशता है.

छह विमानों में 1020 यात्रियों ने किया आवागमनदरभंगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार गुरुवार को छह विमानों की आवाजाही हुई. इसमें कुल 1020 हवाई यात्रियों ने सफर किया. यहां से दिल्ली, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर विमान सेवा संचालित की गयी. विदित हो कि तीन दिनों से तीन जहाज ही यहां से टेक ऑफ व लेंड कर रहे हैं.

Exit mobile version