23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की गाड़ी से दो जख्मी, आक्रोशित लोगों ने पुलिस को बनाया बंधक

ओझौल गांव में डायल 112 गाड़ी के चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

बहादुरपुर. ओझौल गांव में डायल 112 गाड़ी के चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद आक्रोशित गांव के लोगों ने डायल 112 वाहन पर तैनात प्रमोद कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी को कुछ देर के लिए बंधक बना लिया. जानकारी मिलते ही वहां उपप्रमुख मनोज कुमार सिंह पहुंचे. उन्होंने बीच-बचाव कर बंधक बनाए गए पुलिस कर्मियों को थाना को सुपुर्द कर दिया. घायलों में ओझौल पंचायत के शाहपुर निवासी लक्ष्मी पासवान का पुत्र रामबालक पासवान साहित एक अन्य शामिल है. बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम तेज गति से आ रही डायल 112 की गाड़ी अनियंत्रित हो गयी. इस वजह से वाहन ऑटो में धक्का मारते हुए सड़क किनारे खड़े दो युवक को ठोकर मार दी. घटना देखने के बाद एक महिला बेहोश हो गयी, जिसे स्थानीय लोगों ने होश लाकर घर भेजा. इसपर ग्रामीण आक्रोशित हो वाहन पर मौजूद पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंचे उपप्रमुख ने पहले घायल युवक को इलाज के लिए भेजा. उसके बाद आक्रोशित लोगों को समझा-बूझाकर बंधक पुलिस कर्मियों को छुड़ा पुलिस लाइन भेजा. बंधक दारोगा प्रमोद कुमार का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वे रोते हुए नजर आ रहे हैं. इस बाबत बहादुरपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि समस्तीपुर जिले की निजी गाड़ी थी, जिसपर समस्तीपुर के पदाधिकारी थे. जख्मी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीडित व्यक्ति के द्वारा आवेदन दिया जाता है तो आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि घटना घटी थी, लेकिन बंधक बनाने की बात गलत है. कुछ देर के लिए आक्रोशित लोगों ने पुलिस कर्मियों को रोक रखा था. सभी लोग सुरक्षित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें