आल इंडिया टूर्नामेंट के लिए एलएनएमयू एवं एमजी काशी विद्यापीठ ने की क्वालीफाई
पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को क्वालीफाई राउंड में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एड टेक्नोलॉजी मेघालय को 28/27 से हराकर आल इंडिया टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर गयी.
दरभंगा. पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को क्वालीफाई राउंड में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एड टेक्नोलॉजी मेघालय को 28/27 से हराकर आल इंडिया टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर गयी. इस जीत के लिए मैदान में मौजूद कुलपति ने लनामिवि टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय वाराणसी ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग को 21/17 से हरा कर ऑल इंडिया के लिए क्वालीफाई की है. इधर खबर लिखे जाने तक मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर एवं वीवीएस पूर्वांचल विवि जौनपुर के बीच मैच चल रहा है. वहीं वीर कुंवर सिंह विवि आरा एवं पंडित रविशंकर शुक्ल विवि रायपुर के बीच चल रहा है. विजेता टीम के बीच कल सोमवार से लीग मैच प्रारंभ होगी, जिसके आधार पर स्थान निर्धारित होगा. इससे पहले नाक आउट मैच में मुंगेर विश्वविद्यालय एवं नॉर्थ बंगाल विश्वविद्यालय ने रोमांचक मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर ने रांची विश्वविद्यालय रांची को 29/22 से हराकर जीत हासिल की. वहीं यूनिवर्सिटी आफ नॉर्थ बंगाल ने एसजीजी विश्वविद्यालय सरगुजा को 32/12 को हराकर जीत हासिल की. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग ने एसएमके विश्वविद्यालय, बस्तर को 23/19 से हराकर जीत हासिल की. वहीं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा ने एसएनकेपी विश्वविद्यालय रायगढ़ को 22/17 से हराकर जीत हासिल की. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को वॉकओवर मिला. खेल से व्यक्ति का तन, मन होता स्वस्थ: कुलपति मैच के दौरान मैदान में मौजूद लनामिवि कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि खेल से व्यक्ति का तन ही नहीं बल्कि मन भी स्वस्थ होता है. खेल, खिलाड़ी के व्यक्तित्व में निखार लाता है. जीत और हार तो खेल के दो पहलू हैं. कुलपति ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय एवं यूएसटी विश्वविद्यालय मेघालय तथा मुंगेर विश्वविद्यालय एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर का मैच देखा. उन्होंने हर खिलाड़ी से परिचय किया और शुभकामनाएं दी. उन्होंने खेल में उच्च भावना के साथ खेलने की सलाह दी.