दरभंगा. एक पेड़ मां के नाम अभियान सह पोषण पखवाड़ा का शुभारम्भ करते हुए आइसीडीएस डीपीओ चांदनी सिंह ने शनिवार को समाहरणालय परिसर में पौधारोपण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश भर में एक पेड़ मां के नाम अभियान को चलाया है. अभियान के तहत जिले में लाखों पेड़ लगाये जायेंगे. पौधा लगाने वाले की अपनी मां की स्मृति हमेशा ताजा रहेगी. कहा कि आम जन के सहयोग से ही सरकार किसी अभियान को सफल बना सकती है. प्रत्येक नागरिक को एक पौधा अपनी मां के नाम लगाना चाहिए. डीपीओ ने कहा कि जलवायु परिवर्तन तथा बढ़ते प्रदूषण के कारण वन संपदा कम होती जा रही है. इस कारण धरती पर कहीं बाढ़ तो कहीं सुखाड़ हो रहा है. बताया कि आइसीडीएस की ओर से जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक-एक पौधे लगाये जायेंगे. साथ ही एक से 30 सितम्बर तक पोषण माह का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सदर, बहादुरपुर, जिला मिशन समन्वयक ऋषि कुमार, वन स्टॉप सेंटर की अजमतुन निशा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है