आपातकालीन व मेन ओपीडी में बिजली की आंखमिचौनी से हुई समस्या
डीएमसीएच के मेन ओपीडी व आपातकालीन विभाग में बिजली की आंख मिचौनी के कारण परेशानी रही.
दरभंगा. डीएमसीएच के मेन ओपीडी व आपातकालीन विभाग में बिजली की आंख मिचौनी के कारण परेशानी रही. वैसे पावर बैकअप के कारण काम पर कुछ खास असर नहीं पड़ा. इस दौरान आपातकालीन विभाग में बिजली गुल होने से चिकित्सकों को दिक्कत का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार दोपहर 12 से 12.30 बजे तक लाइट नहीं रही. बिजली आने के कुछ समय बाद ही फिर गुल हो गयी. यह सिलसिला कुल समय तक चलता रहा. करीब दोपहर 01.30 बजे तक रही. कर्मियों ने केहा कि इस प्रकार लाइट के आने- जाने का सिलसिला आगे भी रहा तो मुश्किल हो जायेगी. इस बाबत जब मैकेनिक से बात की गयी तो कहा गया कि लोड अधिक होने के कारण समस्या हो रही है. इसका समाधान निकाला जा रहा है. मेन ओपीडी में मंगलवार को कुल 2376 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन के बाद चिकित्सक से परामर्श लिया. मेडिसिन में करीब 700 मरीजों ने निबंधन कराया. ऑर्थो विभाग में करीब 400 मरीजों ने उपचार कराया. बताया गया कि सोमवार को केवटी व जाले में चुनाव के बाद आज मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक रही. सुबह में ओपीडी का समय सुबह आठ बजे से दोपहर 01.30 बजे तक है. सायंकालीन ओपीडी दोपहर 03.30 बजे से शाम पांच बजे तक चलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है