आरडीडीइ ने किया अधिकारियों के साथ विमर्श
लगभग ढाई घंटे शिक्षा उपनिदेशक सत्येंद्र प्रसाद ने सरकारी योजनाओं की समीक्षा की.
दरभंगा. करमगंज स्थित शिक्षा भवन कार्यालय में लगभग ढाई घंटा शिक्षा उपनिदेशक सत्येंद्र प्रसाद ने सरकारी योजनाओं की समीक्षा की. शिक्षा उपनिदेशक सुबह 10.30 बजे कार्यालय पहुंच गए थे. शिक्षा उपनिदेशक के पहुंचने की खबर से पदाधिकारी व कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. निर्धारित अवधि तक नहीं पहुंचने वाले कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को शुभचिंतकों द्वारा सूचित किया जा रहा था. दोपहर लगभग दो बजे तक शिक्षा उपनिदेशक परिसर में मौजूद रहे. डीइओ कक्ष में शिक्षा उपनिदेशक के बैठने के उपरांत कक्ष को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था. किसी को वहां जाने की अनुमति नहीं थी. कक्ष में वही पदाधिकारी व कर्मी प्रवेश ले रहे थे, जिन्हें बुलाया जा रहा था. कक्ष में डीइओ समर बहादुर सिंह, डीपीओ रवि कुमार, नवीन कुमार ठाकुर एवं संदीप रंजन के अलावा डीपीएम मौजूद रहे. जिला शिक्षा विभाग कार्यालय आने के संबंध में पूछे जाने पर आरडीडीइ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव स्तर से उपलब्ध कराये गये आरोपों की जांच की दिशा और गाइडलाइन को जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष रखा गया. डीइओ से कहा गया कि जांच से संबंधित गाइडलाइन को पहले देखा जाए, उसका अनुपालन किया जाए और फिर उस आलोक में आरोप से संबंधित अभिलेखों को संचित कर सौंपा जाए. वहीं डीइओ ने बताया कि रूटीन वर्क के तहत शिक्षा उपनिदेशक शिक्षा भवन पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है