आरओबी निर्माण ससमय करें पूरा, गुणवत्ता पर भी दें ध्यान: गोपालजी

सांसद गोपालजी ठाकुर ने मंगलवार को हाजीपुर स्थित रेल निकेतन में पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 11:03 PM

दरभंगा. सांसद गोपालजी ठाकुर ने मंगलवार को हाजीपुर स्थित रेल निकेतन में पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह के साथ बैठक की. इसमें दरभंगा सहित मिथिला की विभिन्न महत्वपूर्ण रेल विकास परियोजना एवं यात्री सुविधाओं को लेकर कार्य प्रगति की समीक्षा की. सांसद ने बैठक के दौरान दरभंगा में निर्माणाधीन सभी पांच आरओबी का निर्माण ससमय पूरा करने एवं गुणवत्तापूर्ण पर विशेष ध्यान देने को कहा. म्यूजियम गुमटी पर स्वीकृत लाइट आरओबी एवं दरभंगा जंक्शन का विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में होने वाले पुनर्विकास कार्य अब तक प्रारंभ नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की. बिहार के राज्यपाल के हाथों पुनर्विकास का कार्य की शुरूआत कराते हुए जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करने को कहा. उन्होंने डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन दरभंगा के रास्ते करने एवं दरभंगा से रांची तथा दरभंगा से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन परिचालन प्रारंभ करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए भी कहा. बैठक के दौरान सांसद ने मिथिला क्षेत्र के सभी स्टेशन पर मैथिली में उद्घोषणा सुनिश्चित करने के लिए कहा. बैठक के दौरान पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र, डीजीएम अभिषेक कुमार, दरभंगा भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, उदय शंकर चौधरी, सीए राम राघव चौधरी, राम कुमार झा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version