विनोद हत्याकांड के नामजद आरोपित को खदेड़कर पुलिस ने पकड़ा
थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने विनोद मुखिया हत्याकांड के नामजद आरोपित सुनील यादव को गिरफ्तार कर लिया.
कुशेश्वरस्थान पूर्वी. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने विनोद मुखिया हत्याकांड के नामजद आरोपित सुनील यादव को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि चिलचिलाती धूप में पुलिस को दौड़ लगाने में बदमाश ने पसीना छुड़ा दिया. घंटो चोर-पुलिस का खेल चलता रहा. काफी देर बाद आखिरकार सुनील पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जानकारी के अनुसार उजुआ-सिमरटोका पंचायत के झाझा निवासी कुख्यात विनोद मुखिया हत्याकांड का नामजद आरोपित सुनील लगभग दो वर्षों से फरार चल रहा था. रविवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सुनील गांव के बगल के खेत में मक्का की तैयारी कर रहा है. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. पुलिस को देखते ही सुनील भागने लगा. हाथ आये अपराधी को भागते देख थानाध्यक्ष व पुलिस बल 40 डिग्री तापमान में भागम-भाग शुरू कर दी. पसीने छुड़ाने के बाद आखिरकार सुनील पुलिस के हत्थे चढ़ गया. थाना क्षेत्र में अपराधियों की हो रही लगातार गिरफ्तारी के बाद से यहां के अपराधियों में पुलिस का दहशत देखा जा रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि सुनील यादव विनोद मुखिया हत्याकांड का नामजद आरोपित था. गुप्त सूचना पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है