22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी में आठ घंटे से अधिक बाधित रही बिजली

भीषण गरमी व हीट वेव से परेशान लोगों में बिजली की कटौती से काफी बेचैनी दिख रही है.

जाले. भीषण गरमी व हीट वेव से परेशान लोगों में बिजली की कटौती से काफी बेचैनी दिख रही है. गत 24 अप्रैल को जाले पावर सब स्टेशन के नगर परिषद फीडर की बिजली आठ घंटे से अधिक बाधित रही. भीषण गरमी में बिजली कटौती से परेशान नगर परिषद क्षेत्र के विमल यादव, रोशन मिश्र, सीताराम साह, मुमताज अहमद समेत अन्य उपभोक्ताओं ने जाले पवार सब स्टेशन पर हंगामा किया. लोगों ने जेइ की खोजबीन की तो पता चला कि वे दरभंगा में रहते हैं. कभी-कभी यहां आते हैं. इसपर उपभोक्ताओं ने कर्मियों पर मनमाने ढंग से बिजली आपूर्ति करने का आरोप लगाया. उपभोक्ताओं ने बताया कि 24 अप्रैल को दिन के साढ़े बारह बजे नप क्षेत्र की बिजली गुल हो गयी. देर शाम साढ़े आठ बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं होने पर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने पावर सब स्टेशन पर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा होने के बाद कर्मियों की नींद खुली. इसके बाद आपूर्ति बहाल की गयी. उपभोक्ताओं ने बताया कि आपूर्ति तो बहाल की गयी, लेकिन रात दो बजे पुनः बिजली कट गयी. इसके बाद गुरुवार की सुबह छह बजे बिजली आयी. बिजली की इस आंख-मिचौनी से इस भीषण गरमी में उपभोक्ताओं का जीना मुहाल हो गया है. उपभोक्ताओं का आरोप था कि बिजली आपूर्ति जानबूझ कर बाधित रखी जाती है. पावर स्टेशन के कर्मी या जेइ फोन रिसीव नहीं करते हैं. इस संबंध में जेइ ने उपभोक्ताओं द्वारा लगाये गये आरोप को खारिज करते हुए बताया कि 24 अप्रैल को जालेश्वरीस्थान के निकट 11 हजार का बिजली लाइन में खराबी आ जाने के कारण आपूर्ति बाधित थी. उसे ठीक करने के बाद पावर सब स्टेशन में किसी फॉल्ट के कारण आग लग गयी थी. आग बुझाने के बाद फॉल्ट को ठीक कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी. उन्होंने ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आग लगने की सूचना पर उस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति रोक दी जाती है. आग पर काबू पाने के बाद पुनः आपूर्ति बहाल की जाती है. उन्होंने बताया कि वे जाले के जोगियारा गांव में रहते हुए पावर सब स्टेशन की निगरानी करते हैं. विभागीय बैठक के लिए उन्हें दरभंगा भी जाना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें