किसी ने वापस नहीं लिया नाम, आठ उम्मीदवारों के बीच मुकाबला तय

लोकसभा चुनाव में नाम वापसी की अंतिम तिथि तक कोई उम्मीदवार पीछे नहीं हटे. अब इस तरह आठ उम्मीदवारों के बीच मुकाबल तय हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 11:03 PM

दरभंगा. लोकसभा चुनाव में नाम वापसी की अंतिम तिथि तक कोई उम्मीदवार पीछे नहीं हटे. अब इस तरह आठ उम्मीदवारों के बीच मुकाबल तय हो गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने बताया कि सोमवार दोपहर तीन बजे तक किसी अभ्यर्थी द्वारा नाम वापसी के लिए आवेदन नहीं दिया गया है. कहा कि नाम निर्देशन के उपरांत 08 अभ्यर्थियों हैं. इसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी में भारतीय जनता पार्टी से गोपाल जी ठाकुर को आवंटित प्रतीक कमल छाप, बहुजन समाज पार्टी से दुर्गा नंद महावीर नायक का आवंटित प्रतीक हाथी छाप तथा राष्ट्रीय जनता दल से ललित कुमार यादव का आवंटित प्रतीक चिन्ह लालटेन छाप है. निबंधित राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी ( मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों से भिन्न) में अखिल भारतीय परिवार पार्टी के किशोर कुमार दास का आवंटित प्रतीक केतली छाप, वाजिब अधिकार पार्टी के रंजीत कुमार राम का आवंटित प्रतीक चिमनी छाप, जनतंत्र आवाज पार्टी के रजनीश कुमार का आवंटित प्रतीक एयरकंडीशनर, मिथिलांचल मुक्ति मोर्चा के सरोज चौधरी का आवंटित प्रतीक गैस सिलेंडर एवं निर्दलीय मिथिलेश महतो का आवंटित प्रतीक चिन्ह लेडी पर्स है. मतदाता जागरूकता को लेकर मैथिली ठाकुर का रोड शो छह को दरभंगा. लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत चुनाव आयोग के स्टेट आइकॉन मैथिली ठाकुर छह मई को यहां रोड शो करेगी. मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए स्टेट आइकॉन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रोड शो किया जाएगा. रोड शो दरभंगा ऑडिटोरियम से प्रारंभ होगा, जो लहेरियासराय टावर, श्यामा माइ मंदिर, दरभंगा स्टेशन होते हुए कर्पूरी चौक तक जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version