22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने का मंच प्रदान करता विद्यार्थी परिषद का सर्जना निखार शिविर

कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाया जा रहा सर्जना निखार शिविर निश्चित रूप से छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने का मंच प्रदान करता है.

दरभंगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से गर्मी छुट्टी में एक माह तक छात्राओं को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित कर आत्म निर्भर बनाने के लिए आयोजित सर्जना निखार शिविर का उद्घाटन सीएम साइस कॉलेज के कामेश्वर भवन में सोमवार को लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय, लेखिका डॉ तिष्या श्री, पूजा कश्यप, प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर, विभाग प्रमुख अमृत कुमार झा, जिला प्रमुख बिंदु चौहान ने किया. मौके पर कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाया जा रहा सर्जना निखार शिविर निश्चित रूप से छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने का मंच प्रदान करता है. भारत को युवाओं का देश कहा जाता है. विद्यार्थी परिषद छात्राओं को कौशल का प्रशिक्षण देती है. यह सुंदर प्रयास है. उन्होंने शिविर को डिजिटल रूप से विकसित करने की बात कही. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने कहा कि छात्राओं का समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और मजबूती से विचार रखने का मंच सर्जना निखार शिविर के माध्यम से दिया जा रहा है. उन्होंने उपस्थित छात्रा का कई विषयों पर मार्गदर्शन किया. लेखिका डॉ तिष्या श्री ने कहा कि सर्जना निखार शिविर छात्राओं में छिपी प्रतिभाओं को निखारने का मंच है. इस माध्यम से संगठन अब तक काफी संख्या मे छात्राओं को स्वावलंबन बना चुकी है. कही कि सर्जना निखार शिविर लगातार यह काम करता रहे. प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ज्ञान शील एकता के ध्येय वाक्य के साथ छात्रों के बीच काम करने वाला संगठन है. समाज में सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्य करने वाला यह संगठन है. यह अनुशासन के साथ गुरु-शिष्य परंपरा को आगे बढ़ाता रहा है. विभाग प्रमुख अमृत कुमार झा ने कहा कि सर्जना निखार शिविर के माध्यम से छात्राएं आत्मनिर्भर बनकर देश की तरक्की में अपना योगदान सुनिश्चित करेगी. जिला प्रमुख डॉ बिंदु चौहान ने कहा कि छात्राओं के लिए यह शिविर वरदान साबित हो रहा है. इसमें छात्राओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. आस्था निगम ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. संचालन रौशनी झा तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर ने किया. अतिथियों का सम्मान हरिओम झा ने किया. इससे पूर्व विषय प्रवेश कराते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूजा कश्यप ने कहा कि 18 वर्षों से सर्जना निखार शिविर के माध्यम से 16 विधा में निःशुल्क प्रशिक्षण कराया जाता है. प्रशिक्षण दर्जनों छात्रायें अपना रोजगार खड़ा की है. अभी तक 11 हजार से अधिक छात्रा एवं गृहिणी प्रशिक्षित हुई है. 1200 से अधिक आत्मनिर्भर बनी है. मौके पर प्रशिक्षक संतोष दत्त झा, राम विनोद ठाकुर, राजा कुमार, राहुल सिंह, रवि वर्मा, निधि कुमारी, अनुराधा लाला आदि को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में राहुल सिंह, वागीश झा, नवनीत रंजन, कुणाल गुप्ता, विकास झा, मनोज मिश्रा, अमित शुक्ल, सत्यम कुमार झा, मृत्युंजय चौधरी, शाश्वत स्नेहिल, सुमेधा श्रीवास्तव, सोनम कुमारी, जूही कुमारी, नीली कुमारी, शशि यादव, अणिमा, राखी कुमारी, खुशी कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें