दरभंगा हवाइ अड्डा से हर साल आवागमन कर रहे पांच लाख से अधिक यात्री
दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 20 लाख को पार कर चुकी है.
अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 20 लाख को पार कर चुकी है. आठ नवंबर 2020 को यहां से उड़ान सेवा की शुरुआत हुई थी. वर्ष 2024 के नवंबर माह में दरभंगा एयरपोर्ट नागरिक उड़ान प्रारंभ होने का चौथी वर्षगांठ मनायेगा. इससे पूर्व ही यह मुकाम हासिल कर विमानन क्षेत्र में दरभंगा ने गौरवमयी उपस्थिति दर्ज की है. सेवा शुरू होने के दिन से 2024 की मई माह तक यहां से 20 लाख 09 हजार 795 यात्रियों ने आवागमन किया. इस प्रकार प्रत्येक साल औसतन पांच लाख से अधिक यात्री दरभंगा एयरपोर्ट से सफर कर रहे हैं. जानकार बताते हैं कि बुनियादी सुविधा बेहतर होने के साथ विमानों का शेड्यूल मेंटेन किया जाये तो यह संख्या काफी आगे जा सकती थी. दरभंगा एयरपोर्ट पैसेंजरों के फुटफॉल मामले में लगातार नामचीन रहा है. पिछले साल दिसंबर माह तक यहां से 18 लाख से अधिक यात्री आवागमन कर चुके थे. 31 दिसंबर तक 18 लाख 28 हजार 661 पैसेंजरों ने यहां से आना- जाना किया. विदित हो कि शुरुआत में यहां से दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरू रूट पर विमान सेवा संचालित की गयी. बाद में कोलकाता व हैदराबाद रूट पर फ्लाइट उड़ाये गये. लेकिन, बीते कुछ दिनों से बेंगलुरु रूट पर विमान सेवा ठप है. कुछ दिन अहमदाबाद व अयोध्या के लिए सर्विस शुरू की गयी, लेकिन बाद में उसे बंद कर दिया गया. शुरुआती पांच महीनों में ही दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या लाख को पार कर गयी थी. आठ नवंबर 2020 को शुरू हुई सेवा का लाभ 2021 के अप्रैल माह तक 1.66 लाख यात्री ले चुके थे. इसे देख महज तीन रूट दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु के लिए शुरू की गयी सेवा का विस्तार किया गया. विमानन कंपनी ने तीन के बजाय सात रूटों पर कनेक्टिविटी शुरू की. इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, कोलकाता व पुणे की सेवा शामिल है. दिल्ली व मुम्बई के यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक होने से दो- दो विमानों का परिचालन प्रारंभ किया गया, लेकिन यह व्यवस्था कुछ ही दिन तक रही. एयरपोर्ट से नागरिक विमानन सेवा की शुरूआत के महज 20 माह में ही यहां से आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या 10 लाख को पार कर गयी थी. 2022 के मई माह में 6899 विमानों में 10 लाख 15 हजार 232 पैसेंजर ने सफर कर रिकॉर्ड स्थापित किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है