दरभंगा. सभी कोटि के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में 15 जून तक शैक्षिक कार्य पर रोक के बाद अब कोचिंग संस्थानों को भी इस आदेश के दायरे में लाया गया है. जिले के कोचिंग संस्थानों में भी वर्ग संचालन नहीं हो सकेगा. इसे लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि भीषण गर्मी एवं उमस को देखते हुये सरकार ने स्कूलों को बंद कर रखा है. उधर, राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में अब सभी सरकारी स्कूलों में 17 जून तक छुट्टी रहेगी. 15 जून तक भीषण गर्मी के कारण पहले से ही स्कूल बंद है. 16 जून को रविवारीय अवकाश है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक के जारी पत्र के अनुसार बकरीद की छुट्टी 18 जून को नहीं होकर 17 जून को होगी. इस प्रकार सामान्य विद्यालयों में 17 जून तक अवकाश रहेगा. वहीं उर्दू एवं अल्पसंख्यक विद्यालयों में पूर्व घोषित 18 जून से 20 जून तक की छुट्टी में परिवर्तन करते हुए बकरीद की छुट्टी अब 17 से 19 जून तक होगी. इस प्रकार उर्दू एवं अल्पसंख्यक विद्यालय 19 जून तक बंद रहेगा. 20 जून की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा के निर्देश के आलोक में डीइओ समर बहादुर सिंह इस आशय का आदेश जारी किया है. उन्होंने सभी विद्यालय प्रधान को इसका अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है