जीवन में अनुशासन लाता खेल, विषम परिस्थितियों में विवेकपूर्ण कार्य करने की उत्पन्न करता क्षमता
चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव का सोमवार को समापन हो गया
दरभंगा.
चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव का सोमवार को समापन हो गया. मुख्य अतिथि सह भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण बिहार के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, डीएम राजीव रोशन, वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, डीइओ समर बहादुर सिंह, एसडीपीओ अमित कुमार, संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह आदि ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. विवेक कुमार सिंह ने अच्छे स्टेडियम के निर्माण तथा खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए खेल विभाग से सहयोग का आश्वासन दिया. कहा कि खेल जीवन में जहां अनुशासन लाता है, वहीं विषम परिस्थितियों में भी विवेकपूर्वक कार्य करने की क्षमता उत्पन्न करता है. साथ ही राष्ट्र प्रेम का भाव जगाता है. अपने से श्रेष्ठ जनों के प्रति सम्मान एवं आदर देने का भाव उत्पन्न करता है.खेल एवं खिलाड़ियों को महोत्सव से मिलेगी गति : डीएम
जिलाधिकारी राजीव रोशन ने खेल गतिविधि बढ़ाने को लेकर जिला खेल महोत्सव आयोजन के लिए जिला खेल संघ के प्रति आभार जताया. कहा कि इस प्रकार के अभियान से खेल एवं खिलाड़ियों को गति मिलेगी. ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी विद्यालय के बच्चों की खेल प्रतिभा को सराहा. कहा कि खेल महोत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष कराया जाना खेल, खिलाड़ी एवं राष्ट्रीय भावना के जागरण की दृष्टि से उपयुक्त है.पुरस्कृत किये गये खिलाड़ी
प्रतियोगिता में सफल टीम एवं खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. इससे पूर्व अतिथियों को आयोजन समिति के सदस्यों ने स्वागत किया. पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन नवीन कुमार सिन्हा व रविंद्र कुमार सिंह ने किया. मौके पर जिला खेल संघ के सचिव जितेन्द्र सिंह, प्रदीप गुप्ता, राघवेंद्र कुमार, दिलीप भगत, अखलाकुर रहमान पप्पू आदि मौजूद थे.कबड्डी का विजेता बना सेंट टेरेसा मेमोरियल कान्वेंट स्कूल
जिला खेल महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार को कबड्डी बालक के फाइनल मैच में सेंट टेरेसा मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल ने उच्च माध्यमिक विद्यालय तारालाही को हराकर विजेता का ताज अपने नाम किया. कबड्डी बालिका में सेंट टेरेसा मेमोरियल कान्वेंट स्कूल की टीम ने फाइनल में किलकारी बिहार बाल भवन की टीम को पराजित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है