Darbhanga News : तिहरे हत्याकांड में फरार एक लाख का इनामी आरोपित चंदन सिंह मधुबनी से गिरफ्तार

इनामी आरोपित चंदन कुमार सिंह को पुलिस ने मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 11:33 PM
an image

बहेड़ी. निमैठी में हरहच्चा आरा मिल के समीप लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हुए तिहरे हत्याकांड में फरार चल रहे एक लाख रुपये का इनामी आरोपित चंदन कुमार सिंह को पुलिस ने मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि 22 जून 2023 को निमैठी चौक के निकट एक चार पहिया गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग कर तीन लाेगों को मौत की नींद सुला दी गयी थी. घटना में अनिल सिंह, मनीष सिंह व मुन्ना सिंह की मौत हो गयी थी. मामले में 13 लोगों को नामजद किया गया था. पूर्व में 12 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है. हायाघाट थाना के हथौड़ी गांव के भोला सिंह के पुत्र चंदन कुमार सिंह की गिरफ्तारी को लेकर एक लाख का इनाम घोषित था. आरोपित को दरभंगा एसटीएफ व जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर स्थानीय थानाध्यक्ष के हवाले कर दिया. एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने यह जानकारी देते हुये बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है. इस दौरान थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version