पत्नी की हत्या का आरोपित फरार, पुत्रवधू ने दर्ज करायी प्राथमिकी
थवार निवासी स्व. पप्पू सिंह की पत्नी रानी देवी ने ससुर महेश सिंह पर टेंगारी से वार कर सास फुलदाय देवी की हत्या करने को लेकर सकतपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है
तारडीह. कैथवार निवासी स्व. पप्पू सिंह की पत्नी रानी देवी ने ससुर महेश सिंह पर टेंगारी से वार कर सास फुलदाय देवी की हत्या करने को लेकर सकतपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. ज्ञात हो कि गुरुवार को आवेदिका के ससुर महेश सिंह ने अपनी पत्नी फुलदाय देवी की टेंगारी से काटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद से महेश सिंह फरार है. इस घटना के आतंकित रानी देवी ने ससुर को आरोपित करते हुए थानाध्यक्ष से जान-माल की रक्षा की गुहार लगायी है. इधर इस घटना पर गांव में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. लोगों का कहना है किआखिर महेश सिंह ने अपनी पत्नी की हत्या क्यों कर दी. महेश सिंह आखिर किस बात पर बार-बार पत्नी से झगड़ा करता रहता था. पत्नी से उसे किस बात को लेकर परेशानी रहती थी. घर में 15 साल पहले जवान बेटे को खोने के बाद विधवा पुत्रवधू रानी देवी व उसके दो छोटे बच्चे सास के साथ ही रहते थे. बेटे की मौत के बाद से फुलदाय देवी ने ही पोतों को पाल-पोषकर बड़ा किया था. जवान बेटे के निधन के बाद से ही महेश अक्सर पत्नी से लड़ता रहता था. इधर पुत्रवधू की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है. जिला से आयी एसएफएल की टीम ने साक्ष्य इकट्ठा कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है