Darbhanga News: चार दर्जन से अधिक अस्थायी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई
Darbhanga News:अललपट्टी रोड में शुक्रवार को अस्थायी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी.
Darbhanga News: दरभंगा. अललपट्टी रोड में शुक्रवार को अस्थायी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. नगर निगम व यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चार दर्जन से अधिक दुकानदारों, निजी क्लिनिक, अस्पतालों द्वारा की गयी अस्थायी पार्किंग व निर्माण के विरुद्ध बुल्डोजर चलाया. जेसीबी की मदद से अस्थायी कच्चे-पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया. कार्रवाई के दौरान भीड़ जमा होने व वाहनों के आवाजाही से रुक-रुककर जाम की समस्या होती रही. यातायात सुचारू रखने के साथ फुटपाथ व सड़क किनारे के अवैध कब्जा हटाने में टीम जुटी रही. सड़क किनारे पार्क वाहनों से ऑनलाइन जुर्माना यातायात पुलिस ने वसूला. वहीं नगर निगम ने दो व्यक्ति से कुल सात हजार रुपये दंड वसूला. अललपट्टी दुर्गा मंदिर से दक्षिण शौचालय से लेकर चौक से कुछ पहले सड़क के दोनों ओर अभियान चलाया. होटल, चाय, नाश्ता, पान-पूरी की स्थायी व अस्थायी दुकान के अलावा मेडिकल स्टोर, निजी क्लिनिक, अस्पताल आदि के खिलाफ कार्रवाई की गयी. इसमें किसी ने सड़क किनारे व नाला के उपर सतह पक्का कर उंचा कर लिया था, तो किसी ने बांस-बल्ला लगा चौका-चुल्हा बना दुकान लगा रखी थी. निजी क्लिनिक, अस्पताल, मेडिकल स्टोर आदि दुकानों पर पहुंचने वाले ग्राहकों द्वारा सड़क पर वाहनों का पार्क कर जाम की समस्या उत्पन्न कर रहा था. अभियान में यातायात प्रभारी कुमार गौरव के अलावा नगर निगम धावादल की ओर से अनिल झा, मो. बिलाल, इरसाद, भोला यादव, संजीत कुमार मिश्र, प्रशांत कुमार पासवान, सुनील पासवान, सुनील मंडल, राजकिशोर, तुफैल आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है