Darbhanga News: बालिकाओं के कैंसररोधी टीकाकरण मामले में लापरवाह हेडमास्टरों पर होगी कार्रवाई

Darbhanga News:नौ से 14 साल की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) वैक्सीन दी जानी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 11:17 PM

Darbhanga News: दरभंगा. मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत नौ से 14 साल की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) वैक्सीन दी जानी है. शहर में दो जगह डीएमसीएच परिसर स्थित सुपरस्पेशलिटी बिल्डिंग व गंगवाड़ा स्थित कैंसर अस्पताल में टीका केंद्र बनाया गया है. सात फरवरी से टीकाकरण शुरू है. विगत दो दिन में चिह्नित सरकारी विद्यालयों से कैंसर अस्पताल में टीका लेने एक भी बालिका नहीं पहुंची. इसे लेकर शिक्षा विभाग ने सख्त रूप अख्तियार कर लिया है. विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने संबंधित विद्यालयों के एचएम को सख्त निर्देश देते हुए लेटर लिखा है. इसमें कहा है कि टीकाकरण में रुचि नहीं लेने वाले प्रधानाध्यापकों पर जिम्मेदारी तय करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

दो दिनों से वापस लौट रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मी

टीकाकरण को लेकर कैंसर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को लगाया गया है. जानकारी के अनुसार सभी कर्मी समय से डयूटी पर पहुंच जाते हैं, लेकिन छात्राओं के नहीं पहुंचने से वैक्सीनेशन काम नहीं हो पा रहा. काफी इंतजार के बाद कर्मी वापस लौट जाते हैं. विभाग में वैक्सीन वापस जमा कर दिया जाता है. स्थानीय स्तर पर छह सौ वैक्सीन भेजा गया है.

कल से वैक्सीनेशन शुरू होने की संभावना

चंदनपट्टी स्कूल की बच्चियों को शुक्रवार को टीकाकरण के लिए चिह्नित किया गया था. दो दिन बीतने के बाद भी स्कूल से बच्ची टीका लेने नहीं पहुंची. बताया गया है मामले को लेकर एचएम ने शनिवार को अभिभावकों की बैठक बुलायी. लोगों को बताया गया कि बालिका को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण आवश्यक है. अब विभाग काे उम्मीद है कि सोमवार से कैंसर अस्पताल में भी वैक्सीनेशन शुरू हो जायेगा.

क्या होता है सर्वाइकल कैंसर

कैंसर होने पर शरीर में कोशिकाएं असामान्य और अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती है. कैंसर को हमेशा शरीर के उस अंग के नाम से जाना जाता है, जहां कैंसर शुरु होता है. जब महिलाओं के गर्भाशय ग्रीवा में कैंसर होता है, तो उसे गर्भाशय ग्रीवा कैंसर या सर्वाइकल कैंसर कहा जाता है. इस कैंसर को बच्चेदानी के मुंह का कैंसर भी कहा जाता है. भारत की महिलाओं में होने वाले सबसे आम कैंसर सर्वाइकल कैंसर है. समय से इसकी जानकारी एवं इलाज होने पर सर्वाइकल कैंसर से बचाव संभव है. जानकारी के अनुसार 2019 में भारत में 45000 से अधिक महिलाओं की मौत सर्वाइकल कैंसर से हुई थी. इस कैंसर से बचाव के लिए ही सरकार बालिकाओं को टीका दिला रही है. डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान मो. जमाल मुस्तफा ने बताया कि सोमवार से गंगवाड़ा स्थित कैंसर अस्पताल में वैक्सीनेशन शुरू हो जायेगा. इसे लेकर संबंधित विद्यालय के एचएम को निर्देश दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version