Loading election data...

मनरेगा में काम करने के इच्छुक मजदूरों काम नहीं देने पर होगी कार्रवाई

समाहरणालय में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जल जीवन हरियाली, जीविका आदि के कार्य की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 11:53 PM

दरभंगा.

समाहरणालय में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जल जीवन हरियाली, जीविका आदि के कार्य की समीक्षा की. मंत्री ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मनरेगा के अंतर्गत इच्छुक मजदूरों को काम देना सुनिश्चित करें, अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. बहेड़ी प्रखंड के 246 इच्छुक श्रमिकों को काम नहीं देने पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की. संबंधित बीडीओ को अपने कार्य कलाप में सुधार लाने काे कहा.

स्कूल के बाउंड्री के साथ बनेगा खेल मैदान :

मंत्री ने स्कूल बाउंड्री के साथ-साथ खेल मैदान बनाने का भी निर्देश दिया. जॉब कार्ड सृजन के प्रतिवेदन का दोबारा सत्यापन कराने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया. जॉब कार्ड शत-प्रतिशत बनाने का निर्देश सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया. बैठक में मनरेगा के तहत भवन, खेल मैदान, पशु शेड, मुर्गी शेड, जीविका भवन, बकरी शेड, स्कूल चहारदीवारी की भी समीक्षा की गयी.

लाभुकों को एक सप्ताह के भीतर तीसरे किस्त के मिलेंगे रुपये :

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लंबित 386 लाभुकों को तृतीय किस्त की राशि एक सप्ताह के अंदर भुगतान कराने को कहा. साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना की भी समीक्षा की. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 185 लाभुक की राशि दूसरे के खाता में डालने पर नाराजगी व्यक्त की. डीडीसी को एक सप्ताह के अंदर जांच कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध विधि संवत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि राशि लाभुक के खाते में ही जाना चाहिए.

पघारी में कुआं का कराया जायेगा जीर्णोद्धार :

बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने के पघारी में कुआं जीर्णोद्धार कराने की आवश्यकता जताने पर मंत्री ने बीडीओ को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से समन्वय करते हुए कुआं का जीर्णोद्धार कराने का निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से जो सोख्ता निर्माण का कार्य किया जा रहा है, वह मापदंड के अनुसार नहीं है.

जीविका के काम से खुश दिखे मंत्री :

डीपीएम जीविका डॉ ऋचा गार्गी ने बताया कि 04 जीविका भवन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. शेष पर काम चल रहा है. 41 आंगनबाड़ी भवन पर कार्य चल रहा है. डीपीएम जीविका ने बताया कि जिले में 41 हजार 435 स्वयं सहायता समूह है. 3103 ग्राम संगठन है. 69 संकुल संघ है. जीविका के काम से मंत्री काफी खुश दिखे. इससे पूर्व डीडीसी चित्रगुप्त कुमार ने पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति से मंत्री को अवगत कराया. मंत्री तथा विधायक को पाग, चादर से सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version