कमतौल. थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नियत से नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. मामले को लेकर लड़की के पिता की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है. इसमें सदर थाना क्षेत्र के खुटवारा निवासी उपेंद्र यादव सहित चार लोगों को आरोपित बनाया गया है. बताया है कि आरोपितों के द्वारा नाबालिग की शादी करने का प्रस्ताव लाया गया था. स्वीकार नहीं करने पर जबरन अपहरण करने की धमकी दी गयी थी. शुक्रवार को कमतौल बाजार जाने के क्रम में रास्ते से जबरन लड़की को उठाकर ले गए. इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ खुटवारा उपेंद्र यादव के घर गए. वहां उपेंद्र यादव ने 14 मई को लड़की वापस कर देने का आश्वासन दिया, परंतु 14 मई को दिए हुए वचन से वह मुकर गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. नाबालिग की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है