सर्जरी व सुपरस्पेशलिटी बिल्डिंग का निरीक्षण करने आज आयेंगे स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत कल शनिवार को डीएमसीएच पहुंचेंगे. इसे लेकर स्थानीय स्तर पर तैयार की जा रही है.
दरभंगा.स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत कल शनिवार को डीएमसीएच पहुंचेंगे. इसे लेकर स्थानीय स्तर पर तैयार की जा रही है. जानकारी के अनुसार इस बावत अधीक्षक डॉ अलका झा को पटना से सूचित किया गया है. अधीक्षक ने सभी विभागाध्यक्ष आदि काे तैयार रहने को कहा है. खासकर चिकित्सक व कर्मियों को समय से डयूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सभी को ड्रेस कोड का अनुपालन करने को कहा गया है. बताया गया कि कई माह बीतने के बाद भी सर्जरी बिल्डिंग का कार्य पूरा नहीं हो सका है. इसे लेकर सचिव बीएमएसआइसिल के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जल्द से जल्द सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में इंडोर सेवा शुरू करने को लेकर अस्पताल प्रशासन से मंत्रणा करेंगे. मालूम हो कि 20 से 24 अगस्त के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का उदघाटन करने वाले हैं. बताया जा रहा कि कार्यक्रम की पूर्व तैयारी के मद्देनजर अपर मुख्य सचिव यहां आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है