पत्नी के साथ खेत पर भूसा लाने गये अधेड़ की करेंट लगने से मौत

नगर पंचायत सिंहवाड़ा के लालपुर में मंगलवार की सुबह स्पर्शाघात से 54 वर्षीय अधेड़ नटवर यादव की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 11:25 PM

सिंहवाड़ा. नगर पंचायत सिंहवाड़ा के लालपुर में मंगलवार की सुबह स्पर्शाघात से 54 वर्षीय अधेड़ नटवर यादव की मौत हो गयी. बताया जाता है कि वह पत्नी के साथ भूसा लाने खेत पर गया था. इसी बीच बगल के खेत में लगी मक्के की फसल में सुरक्षा को लेकर लगाये गये तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आकर छटपटाने लगे. गिरे पति को बचाने दौड़ी पत्नी द्रौपदी देवी को भी करंट का झटका लगा. हल्ला होने पर जुटे लोगों ने नटवर यादव को उठाकर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मृतक के पड़ोसी सुधीर यादव व राजकिशोर यादव ने बताया कि डॉ नागेंद्र झा महाविद्यालय के पूरब स्थित खेत मे हल्ला होने पर लोग गए तो नटवर यादव मेड़ पर पड़ा था. उसके दोनो पैर करंट से जला हुआ था. मक्का की फसल को आवारा पशुओं से बचाने के उद्देश्य से खेत के चारो ओर बांस का खुंटा लगाकर उसमें नंगा तार लगाकर करंट प्रवाहित किया गया था. उसी तार की चपेट में आकर नटवर की मौत हो गयी. बचाने गयी पत्नी को भी करंट का झटका लगा. लोग उसे अस्पताल ले जाते, तबतक उसकी मौत हो गयी. इधर घटना के तुरंत बाद खेत में लगे तार को हटाकर प्लास्टिक की रस्सी से घेराबंदी कर दी गयी है. अचानक पति की मौत से पत्नी को गहरा सदमा लगा है. पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही मृतक के घर कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने नम आंखों से उसका अंतिम संस्कार किया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version