अदलपुर पंचायत के अधिकांश वार्डों में घर तक नहीं पहुंचा पानी

अदलपुर पंचायत के अधिकांश वार्डों में नल-जल योजना से आजतक एक बूंद भी पानी नहीं टपका है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 11:03 PM

सदर. अदलपुर पंचायत के अधिकांश वार्डों में नल-जल योजना से आजतक एक बूंद भी पानी नहीं टपका है. करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद लाभार्थियों के बीच पेयजल की भारी किल्लत है. ग्राम पंचायत योजना से नल-जल मरम्मति के नाम पर भी लाखों खर्च किये गये, बावजूद लाभार्थियों के बीच जलापूर्ति नहीं हो रही है. पंचायत में 14 वार्ड हैं. इसमें से एक भी वार्ड में लाभार्थियों को इस योजना से पानी नहीं मिल रहा है. इसे लेकर वार्डवासियों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि सरकार दो वर्ष पूर्व ही नल-जल योजना पीएचइडी को हस्तांतरित कर चुकी है, बावजूद जलापूर्ति ठप पड़ा है. भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप के कारण भू-गर्भीय जलस्तर के नीचे चले जाने के कारण अधिकांश चापाकल सूखने के कगार पर हैं. इसे लेकर लोगों को शुद्ध पेयजल की कमी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि पंचायत की ओर से कई बार पेयजल आपूर्ति के लिए कदम उठाये गये हैं, लेकिन यह समस्या अभी भी हल नहीं हो पा रहा है. इससे वार्डवासियों को रोजमर्रा में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय दयाराम यादव, गरीब पासवान, सुरेश कुमार, रिंकू देवी, प्रमिला देवी, रामपरी देवी आदि लाभार्थियों ने विभागीय अधिकारियों से इसे गंभीरता से लेकर समाधान निकालने की गुहार लगायी है, ताकि लोगों को नियमित पेयजल की आपूर्ति हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version