Loading election data...

निरीक्षण में अधिकारी ने जाना सरकारी योजनाओं का हाल

सत्यापन के समय पैक्स व व्यापार मंडल बंद पाया गया. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अनुपस्थित थे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 11:32 PM

दरभंगा. समाहरणालय में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में आम जनता से मिल रहे फीडबैक के मद्देनजर डीआरडीए निदेशक डॉ भुवनेश मिश्र ने डीएम के निर्देश पर गौड़ाबौराम प्रखंड क्षेत्र के बगरासी, कोठाराम क्षेत्र में संचालित पैक्स, व्यापार केंद्र, सभी कोटि के विद्यालय, अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र, एससी-एसटी, बीसी, अल्पसंख्यक छात्रावास, पीडीएस दुकान, ग्रामीण जलापूर्ति, ग्रामीण सड़क की स्थिति, पंचायत सरकार भवन, स्ट्रीट लाइट योजना का भौतिक सत्यापन कर डीएम को रिपोर्ट सौंपी. रिपोर्ट के अनुसार सत्यापन के समय पैक्स व व्यापार मंडल बंद पाया गया. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अनुपस्थित थे. कोठराम व बगरासी उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय में न तो बच्चों के खेलने के लिए खेल सामग्री उपलब्ध थी और न ही विद्यालय परिसर में खेल का मैदान है. दोनों विद्यालय के अधिकांश बच्चों के पास पुस्तक उपलब्ध नहीं थी. स्मार्ट क्लास की स्थिति अच्छी नहीं पायी गयी. विद्यालय में समरसेबल के लिए बोरिंग करके छोड़ दिया गया है. समरसेबल पाइप में नल नहीं पाया गया. शौचालय की स्थिति ठीक नहीं थी. आम लोगों से विद्यालय की स्थिति से संतुष्ट नहीं थे. अस्पताल निरीक्षण के दौरान एक एएनएम उपस्थित मिली. चिकित्सा केंद्र पर मात्र एक बेंच उपलब्ध था. आंगनबाड़ी केंद्र भवन तो पाया गया, लेकिन बच्चों को खेलने के लिए न तो खेल सामग्री और न ही मैदान था. शौचालय, बिजली और पानी की स्थिति ठीक नहीं थी. आमजन असंतुष्ट दिखे. एससी-एसटी, बीसी, अल्पसंख्यक छात्रावास में पानी व बिजली की आपूर्ति व्यवस्था तो थी, पर क्रियाशील नहीं मिली. एक भी छात्र छात्रावास में नहीं पाये गये. भवन में बिस्तर व फर्नीचर तक नहीं है. छात्रावास में वार्डन व केयर टेकर उपस्थित नहीं थे. ग्रामीण सड़क व नाली योजना की स्थिति सही नहीं पायी गयी. सोलर स्ट्रीट लाइट दूर-दूर तक नजर नहीं आया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version