19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवीं व आठवीं कक्षा के लिए आज से होगी विशेष परीक्षा

सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत पांचवीं एवं आठवीं कक्षा के लिए विशेष परीक्षा कल 21 मई से प्रारंभ होगी.

दरभंगा. सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत पांचवीं एवं आठवीं कक्षा के लिए विशेष परीक्षा कल 21 मई से प्रारंभ होगी. इस परीक्षा में वार्षिक परीक्षा 2024 में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. वार्षिक परीक्षा में ई ग्रेड प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अनुत्तीर्ण माना गया था. साथ ही इस परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राएं को भी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई है. जिले के जिन विद्यालयों में ऐसे छात्र चिन्हित होंगे, उस विद्यालय में 28 मई तक विशेष परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. परीक्षा दो पाली में होगी. पहली पाली का समय सुबह सात बजे से नौ बजे तक होगी. दूसरी पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक होगी. पहले दिन पहली पाली में गणित एवं दूसरी पाली में पांचवीं कक्षा के लिए पर्यावरण एवं आठवीं कक्षा के लिए सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. दूसरे दिन 22 मई को प्रथम पाली में आठवीं कक्षा के लिए विज्ञान विषय एवं दूसरी पाली में संस्कृत एवं अन्य विषयों की परीक्षा होगी. तीसरे दिन 27 मई को प्रथम पाली में भाषा में हिंदी, उर्दू अथवा बांग्ला विषय एवं दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली जायेगी. चौथे एवं अंतिम दिन 28 मई को पहली पाली में राष्ट्रभाषा हिंदी एवं दूसरी पाली में सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन किया जायेगा. कॉपी का मूल्यांकन दो कार्य दिवसों में 29 एवं 30 मई को किया जायेगा. कॉपी की जांच किसी भी परिस्थिति में उसी विद्यालय के शिक्षक नहीं करेंगे. प्रखंड स्तर से निर्धारित नजदीक के विद्यालय द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जाएगी. परीक्षा परिणाम का शेयरिंग 31 मई को संबंधित प्रारंभिक विद्यालय में शिक्षक अभिभावक शिक्षक अभिभावक बैठक में की जाएगी. विशेष परीक्षा में ग्रेड ए, बी, सी एवं डी लाने वाले छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में नामांकन के लिए स्थानांतरण प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. जबकि ई ग्रेड लाने वाले पांचवीं एवं आठवीं की छात्र-छात्राएं इसी कक्षा में पुनः पढ़ाई करेंगे. बताया जा रहा है कि इस परीक्षा में पांचवी एवं आठवीं के सैकड़ों छात्र- छात्राएं शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें