19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: जेवर चोरी मामले में डीएम ने दिया कानूनी कार्रवाई का आदेश ताे अध्यक्ष ने कारणपृच्छा करने को कहा

Darbhanga News:मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष कमलाकांत झा ने मां श्यामा को एक भक्त की ओर से चढ़ाये गये जेवर के गायब कर दिये जाने से लेकर उसे जमा करने तक की जानकारी दी है.

Darbhanga News: दरभंगा. मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष कमलाकांत झा ने मां श्यामा को एक भक्त की ओर से चढ़ाये गये जेवर के गायब कर दिये जाने से लेकर उसे जमा करने तक की जानकारी दी है. कहा कि न्यास समिति ने मामले को संजीदगी से लिया है. एक भक्त ने 31 अक्तूबर को जेवर गायब कर दिये जाने की आशंका जताते हुए यह जानकारी चार नवंबर को न्यास समिति को दी थी. उसी दिन इसकी तहकीकात की गयी. छठ पर्व के कारण नौ नवंबर को प्रभारी सह सचिव मधुबाला सिन्हा ने विस्तृत जानकारी प्राप्त कर इसकी सूचना अध्यक्ष एसएम झा व सचिव सह डीएम राजीव रौशन को दी. सूचना मिलते ही सचिव सह डीएम ने कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं, अध्यक्ष ने भक्त से बिना रसीद कटाए जेवर प्राप्त करने वाले कर्मी सुधीर कुमार राय व उसे जेब में रखने वाले पुजारी सुभाष कुमार मिश्र से 24 घंटे के अंदर कारण पूछने को कहा. साथ ही उस समय कटघरा में खड़े पुजारी ताराकांत झा व कटघरा के बाहर दिख रहे रामलला चौधरी से भी इस संबंध में जानकारी मांगने को कहा. कहा है कि प्रभारी सह सचिव ने अध्यक्ष के आदेश पर नौ नवंबर को इन लोगों से कारणपृच्छा किया. वहीं, सचिव सह डीएम के प्रशासनिक आदेश के तहत विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष को जानकारी देकर सीसीटीवी फुटेज दिया. न्यास ने सूचना मिलते ही विधिवत कार्रवाई की. कमलाकांत झा ने कहा है कि नौ नवंबर को पुजारी सुभाष कुमार मिश्र ने जेवर को गुप्त दान बताकर काउंटर पर जमा करा दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष ने 11 नवंबर को संबंधित लोगों से पूछताछ की है.

प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर अबतक आवेदन नहीं- थानाध्यक्ष

उधर, विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार का कहना है कि मां श्यामा को चढ़ाये गये जेवर की चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिये न्यास समिति की ओर से मंगलवार की शाम तक आवेदन नहीं मिला है. कहा कि विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष, न्यास समिति के पदेन सदस्य होते हैं. इस कारण उन्हें मामले की जानकारी दी गयी. उन्होंने मंदिर जाकर कुछ लोगों से पूछताछ की है. कहा कि आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. उधर, न्यास समिति के सचिव सह डीएम के आदेश के बावजूद अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं होने से, समिति की भूमिका को लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें