शब-ए-बरात को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
जिला दण्डाधिकारी राजीव रौशन एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने संयुक्त आदेश में बताया है कि शब-ए-बारात पर्व 13 एवं 14 फरवरी को है.
– शब-ए-बरात पर्व को लेकर विभन्न थाना क्षेत्र में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च दरभंगा. जिला दण्डाधिकारी राजीव रौशन एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने संयुक्त आदेश में बताया है कि शब-ए-बारात पर्व 13 एवं 14 फरवरी को है. इसे देखते हुये कड़ी निगरानी एवं सतर्कता जरूरी है. जारी आदेश में कहा है कि विधि व्यवस्था लेकर 13 से 15 फरवरी तक जिला नियंत्रण कक्ष चालू रहेगा. जिला नियंत्रण की दूरभाष संख्या 06272-240600 है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में डीडीसी चित्रगुप्त कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) रहेंगे. सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है. सभी एसडीएम एवं एसडीपीओ अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र के विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. सिंहवाड़ा. शव-ए-बारात पर्व को लेकर विधि व शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए गुरुवार को थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व ने जगह-जगह फ्लैग मार्च निकाला गया. मार्च में शामिल पुलिस कर्मी व चौकीदार बाइक से सिंहवाड़ा, कटासा, पैगम्बरपुर, महिसारी, भपुरा, अग्यासपुर, निस्ता, कटका, भरवाड़ा गांव में भ्रमण कर आमलोगों से शांतिपूर्ण पर्व मनाने की अपील की. इस दौरान अवैध ताड़ी की दुकान के साथ असामाजिक तत्वों पर नजर रखने को कहा. चौकीदार को कब्रिस्तान व मजार की सुरक्षा को लेकर विशेष निगरानी रखने को कहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि पर्व को लेकर आसामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. गड़बड़ी करने वालों व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. उन्होंने सभी समुदाय के लोगों से आपसी भाईचारा के साथ पर्व मनाने की अपील की. मौके पर प्रशिक्षु दारोगा सतीश यादव, एएसआइ कमलेश मिश्र के साथ पुलिस कर्मी मौजूद रहे. बहादुरपुर. शब-ए-बरात व आगामी शिवरात्रि पर्व के मद्देनजर अपराध नियंत्रण को लेकर गुरुवार को प्रशिक्षु आइपीएस सह थानाध्यक्ष कोमल मीणा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. मार्च में शामिल थानाध्यक्ष व जवानों ने एकमी, तारालाही, दिलावरपुर, गंज छिपलिया, पुरखोपट्टी, भैरोपट्टी सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया. विभिन्न कब्रिस्तानो का जायजा लिया. इस दौरान वहां उपस्थित लोगों से शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील की. स्थानीय चौकीदारों को पंचायत स्थित कब्रिस्तान की निगरानी रखने का निर्देश दिया.. प्रशिक्षु आइपीएस ने थाना के सभी पदाधिकारियों व चौकीदारो को सतर्क रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कहीं भी किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना मिलती है तो संबंधित चौकीदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. मार्च में अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अबूजर हुसैनअंसारी, नीतू कुमारी, प्रतिमा कमारी, अनुराधा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है