दोनार चौक से दाल मिल तक प्रशासन ने चलाया अतिक्रमणमुक्त अभियान

दोनार चौक से दाल मिल तक गुरुवार को दोपहर बाद नजारा बदला-बदला नजर आया. सिकुड़ी सड़क चौड़ी दिखने लगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 10:49 PM

दरभंगा. दोनार चौक से दाल मिल तक गुरुवार को दोपहर बाद नजारा बदला-बदला नजर आया. सिकुड़ी सड़क चौड़ी दिखने लगी. पुलिस व नगर निगम प्रशासन ने सड़क पर अवैध कब्जा को हटा दिया. करीब पांच दर्जन अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की गई. अतिक्रमणमुक्त होने से सुगम आवागमन में मिली सुविधा को देख आ-जा रहे लोग खुश दिख रहे थे. यातायात पुलिस व नगर निगम की धावादल टीम स्थायी व अस्थायी निर्माण को जमींदोज कर दी.

दुकानों के आगे स्थायी निर्माण पर जेसीबी चलाया गया. सड़क को अतिक्रमण मुक्त किये जाते देख राहगीरों की वहां भीड़ लग गयी. अभियान देख दुकानदार खुद से सामान हटान लगे. कार्रवाई के दौरान रह-रह कर जाम लग रही थी. पुलिस जाम को छुड़ा आवागमन बहाल करने के प्रयास करती रही.

नाला पर बने अस्थायी दुकानों को हटाने के दौरान विराेध करने पर पुलिस की सहायता ली गयी. मौके पर कई थाना की पुलिस बुलाना पड़ा. यातायात पुलिस ने अतिक्रमणमुक्त अभियान के दौरान सहयोग के लिये सदर, बहादुरपुर, कोतवाली थाना के अलावा 112 के पुलिस बल का सहयोग ली. बतौर जुर्माना पांच हजार रुपये भी वसूले गये.

जाम की समस्या से जूझ रहे थे लोग

बता दें इस जगह पर सड़क जाम की स्थायी समस्या थी. दोनों किनारे नाला व फुटपाथ की जमीन पर अवैध दुकानें बना ली गयी थी. इस कारण जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता था. दुकानदार व जाम में फंसे लोगों के बीच कहा-सुनी होती रहती थी. सड़क पर सभी प्रकार के खाने-पीने की सामग्रियों से लदे ठेला, बांस बल्ला व पन्नी निर्मित दुकान, चाय, नास्ते आदि के अलावा स्थायी दुकानदारों ने दुकान के आगे नाला व फुटपाथ की जमीन पर कब्जा कर रखा था. अभियान में जोन दो के जोन प्रभारी राकेश कुमार, जमादार राजा, अनिल झा, मो बिलाल, मो. फैजल, मो. दिलशाद, भोला यादव, संजय बारी, संजीत मिश्र एवं होम गार्ड के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version