9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: साफ-सफाई के लिए दूसरे एनजीओ से काम करायेगा नप प्रशासन

Darbhanga News:नगर पंचायत कमतौल अहियारी के सामान्य बोर्ड की बैठक गुरुवार को नगर पंचायत के सभागार में हुई.

Darbhanga News: कमतौल. नगर पंचायत कमतौल अहियारी के सामान्य बोर्ड की बैठक गुरुवार को नगर पंचायत के सभागार में हुई. अध्यक्षता मुख्य पार्षद रंजीत कुमार प्रसाद व संचालन कार्यपालक पदाधिकारी प्रिंसी कुमारी ने किया. बैठक में गत बैठक की संपुष्टि के साथ 52 नये प्रस्ताव का अनुमोदित किया गया. इसमें नप क्षेत्र अंतर्गत सभी 11 वार्डों में व्यापार लाइसेंस, संपत्ति कर, साफ-सफाई, गीला एवं सूखा कचरा उठाव सहित समस्या मूलक कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विमर्श किया गया. साफ-सफाई के लिए वर्तमान एनजीओ यामा काला परिषद को हटाकर दूसरे एनजीओ का टेंडर आमंत्रित करने एवं जब तक टेंडर नहीं होता है, तब तक विभागीय कार्य कराने, मैन पावर आउटसोर्सिंग की बहाली, टैक्स कलेक्टर की बहाली, ट्रेड लाइसेंस की प्रक्रिया की शुरुआत, नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मकान निर्माण की अनुमति देने, पीएचइडी का स्थानांतरण सहित प्राथमिकता के आधार पर 31 योजनाओं पर यथाशीघ्र काम शुरू कराने का निर्णय शामिल है.

सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिये गये प्रस्ताव पर चर्चा

बैठक में बीते 20 दिसंबर को हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिए गए प्रस्ताव पर चर्चा की गयी. उपमुख्य पार्षद संतोष कुमार महतो ने क्षेत्र की योजनाओं की स्वीकृति के लिए वार्ड पार्षदों के साथ अलग से बैठक करने का सुझाव दिया. उन्होंने कमतौल बाजार सहित भीड़वाली बस्तियों में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराए जाने की मांग की. विधायक जीवेश कुमार ने नगर पंचायत कमतौल अहियारी में आम नागरिकों के लिए सुविधा बढ़ाने के लिए कार्य का सुझाव दिया. वहीं एक अक्तूबर को हुई सामान्य बोर्ड की बैठक में विभिन्न वार्ड पार्षदों से लिए गए 323 प्रस्ताव के संदर्भ में कार्यपालक पदाधिकारी से जानकारी मांगी. जवाब में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इन सभी प्रस्तावों में सिर्फ 31 प्रस्ताव स्वीकृत किये गये हैं. स्वीकृत प्रस्तावों में वार्ड एक, दो, तीन, चार व पांच में पीसीसी सड़क के साथ ढक्कनयुक्त नाले का निर्माण, वार्ड दो में नाला मरम्मति कार्य, वार्ड आठ में चबूतरा निर्माण, वार्ड 10 में पीसीसी सड़क के साथ पक्का नाला का निर्माण, वार्ड 11 में नाला स्लैब का निर्माण, वार्ड नौ में पीसीसी सड़क के साथ नाले का निर्माण आदि शामिल हैं. बैठक में पार्षद लीला देवी, विक्रम कुमार ठाकुर, गायत्री देवी, अजय कुमार साह, पूनानंद पासवान, पप्पू साह, आशा देवी, रुचि कुमारी भगत, पिंकी देवी, रौशन कुमार, अभिषेक कुमार सहित सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी सलाहुद्दीन अयुवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel