Darbhanga News, Education : मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी विभागों में नामांकन के लिये आवेदन कल से

पीजी विभागों के 24 विषयों में 14460 सीटों पर पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए आठ सितंबर से 18 सितंबर तक आवेदन लिया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 11:39 PM

दरभंगा.

लनामिवि के दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले के 12 पीजी अध्ययन वाले काॅलेज सहित विश्वविद्यालय के 22 पीजी विभागों के 24 विषयों में 14460 सीटों पर पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए आठ सितंबर से 18 सितंबर तक आवेदन लिया जाएगा. विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन विलंब शुल्क 100 रुपये के साथ 19 से 21 सितंबर तक स्वीकार किया जाएगा. आवेदन शुल्क 750 रुपये जमा करना होगा. औपबंधिक नामांकन सूची का प्रकाशन 23 सितंबर को होगा. आवेदक अपने आवेदन में त्रूटि सुधार 24 एवं 25 सितंबर तक कर सकेंगे. कंबाइंड मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 27 सितंबर को होगा.

Darbhanga News, प्रथम चयन सूची से नामांकन चार से 15 अक्तूबर तक :

नामांकन के लिये प्रथम चयन सूची का प्रकाशन दो अक्तूबर को किया जायेगा. प्रथम चयन सूची से नामांकन चार से 15 अक्तूबर तक लिया जाएगा. वर्गारंभ 17 अक्तूबर से होगा. इसके बाद विषयवार रिक्त सीटों पर नामांकन के लिये क्रमशः द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चयनसूची जारी की जाएगी. इसके लिए विवि ने संशोधित शिड्यूल जारी कर दिया है.

Darbhanga News, पूर्व में 28 अगस्त से लिया जाना था आवेदन

:

विश्वविद्यालय ने पीजी में नामांकन के लिए इससे पूर्व 28 अगस्त से आवेदन स्वीकार किये जाने की तिथि निर्धारित कर रखी थी. तकनीकी कारणों से विश्वविद्यालय का शिड्यूल फेल हो गया था. तकनीकी कारणों को दुरुस्त कर विश्वविद्यालय ने अब संशोधित शिड्यूल जारी किया है.

Darbhanga News, पीजी विभागों के अलावा इन कॉलेजों में नामांकन:

पीजी विभागों के अलावा दरभंगा में सीएम कॉलेज, एमआरएम कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज, सीएम साइंस कॉलेज, मिल्लत कॉलेज में पीजी की पढ़ाई होती है. मधुबनी में आरके कॉलेज, समस्तीपुर में समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर, बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर, आरबी कॉलेज दलसिंहसराय तथा बेगूसराय में जीडी कॉलेज, एपीएसएम कॉलेज बरौनी तथा एसबीएसएस कॉलेज में पीजी की पढ़ाई होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version