बीएड कॉलेजों में खाली 641 सीट पर नामांकन को लेकर दशहरा के बाद शुरू होगी प्रक्रिया

बीएड में केंद्रीयकृत नामांकन प्रक्रिया का विशेष तीसरा चक्र नौ अक्तूबर को समाप्त हो गया. अबतक 98.28 प्रतिशत (कुल 36659) अभ्यर्थियों ने नामांकन ले लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 11:40 PM

दरभंगा.

बीएड में केंद्रीयकृत नामांकन प्रक्रिया का विशेष तीसरा चक्र नौ अक्तूबर को समाप्त हो गया. अबतक 98.28 प्रतिशत (कुल 36659) अभ्यर्थियों ने नामांकन ले लिया है. नोडल विश्वविद्यालय (ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय) के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने बताया कि शेष बची 641 सीट पर नामांकन को लेकर दशहरा अवकाश के बाद प्रक्रिया आरंभ होगी. कुलपति ने कहा कि संभावना प्रबल होती नजर आ रही है कि इस बार शत-प्रतिशत नामांकन हो जाए.

शिक्षा शास्त्री में सभी 100 सीटों पर हुआ नामांकन

राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में शिक्षा शास्त्री में सभी 100 सीटों पर नामांकन पूरा हो चुका है. पटना विश्वविद्यालय, पटना में 01, पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया में 11, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा में 17, मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर में 19, बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में 23, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय,आरा में 25, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना में 36, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर में 37, लना मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में 58, मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय, पटना में 74, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में 86, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में 94 एवं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना में 160 रिक्तियां बची है.

कॉलेजों में वर्गारंभ सुनिश्चित करने का निर्देश

प्रो. मेहता ने कहा है कि 14 अक्तूबर या उसके बाद सीइटी बीएड की वेबसाइट के माध्यम से अभ्यर्थी नामांकन प्रक्रिया की सूचना प्राप्त कर सकते हैं. बताया कि अब तक जिस महाविद्यालय या संस्थान में वर्गारम्भ नहीं हुआ है, वहां अवकाश के तुरंत बाद वर्ग संचालन की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version