दोस्त की हत्या मामले में पुलिस ने दो फरार आरोपितों के घर चिपकाया इश्तेहार

दोस्त की हत्या मामले में फरार आरोपित के घर पुलिस ने शुक्रवार को इश्तेहार चिपकाया

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 11:37 PM

बहादुरपुर. दोस्त की हत्या मामले में फरार आरोपित के घर पुलिस ने शुक्रवार को इश्तेहार चिपकाया. इस क्रम में आरोपित लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैदनगर निवासी बिंदेश्वर राउत के पुत्र शिवम राउत व लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी डॉ अनिल कुमार के पुत्र अभिषेक सौरभ उर्फ गूगल के घर इश्तेहार चिपकाया. इस हत्याकांड में पुलिस ने आरएस टैंक निवासी सुमित रंजन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शेष अन्य आरोपित फरार चल रहे हैं. हालांकि गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पिछले एक मई को बबलू का व दो मई को आरएस टैंक निवासी सुमित रंजन का जन्मदिन था. एक मई को लगभग आधा दर्जन से अधिक दोस्त पार्टी मनाने सुमित रंजन के घर पहुंचे थे. वहीं दो मई को सुमित रंजन का जन्मदिन मनाने के बाद सभी दोस्त आरएस टैंक स्थित तालाब पर गए. वहां किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. इसी दौरान बबलू की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. हत्या के बाद बबलू के शव को ठिकाना लगाने के लिए रघेपुरा-गंगापट्टी मुख्य सड़क पर नोनी पुल के निकट झाड़ी में लाश फेंक दिया गया. पुलिस ने सुमित रंजन की मां व बहन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. पूछताछ में सुमित ने बताया कि हत्या करने के बाद पिस्टल व मोबाइल को तालाब में फेंक दिया था. हत्या में इस्तेमाल किए गए रिवाल्वर व मोबाइल की बरामदगी के लिए गोताखोरों को राय साहब पोखर में लगाया गया. गोताखोर कई घंटे तक पिस्टल व मोबाइल बरामदगी के लिए पानी में गोते लगाते रहे, लेकिन केवल मृतक का चश्मा ही मिल पाया. मामले में दो मई को सदर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया निवासी जयप्रकाश यादव ने आवेदन दिया. इसमें सुमित रंजन, बरहेत्ता निवासी अंकित कुमार, लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी अभिषेक सौरभ व सैदनगर निवासी शिवम राउत को अभियुक्त बनाया गया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि दो फरार आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाया गया है. शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

दहेज हत्यारोपित के घर पुलिस डुगडुगी बजा चिपकाया इश्तेहार :

मनीगाछी.

दहेज हत्या के आरोपित के घर शुक्रवार को थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने इश्तेहार चिपकाया. साथ ही सार्वजनिक रूप से माइकिंग करा आमलोगों को बताया कि बुधन यादव दहेज हत्या के फरार अभियुक्त है. इसके विरुद्ध बिरौल थाना क्षेत्र के दाथ निवासी फूलो यादव ने अपनी पुत्री खुशबू कुमारी की हत्या दहेज की खातिर करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उसने दामाद नीरज कुमार यादव, समधी बुधन यादव व समधिनी अंजिला देवी सहित अन्य सात लोगों को अभियुक्त बनाया है. न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करने तथा फरार रहने की स्थिति में कोर्ट ने सम्मन जारी कर इश्तेहार चिपकाने का निर्देश दिया है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि इश्तेहार के बाद भी आत्मसमर्पण नहीं किए जाने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version