Darbhanga News: करदाता एवं विभाग के बीच सामंजस्य स्थापन के लिए सलाहकार समितियों का होगा गठन
Darbhanga News:प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त जयंत मिश्र ने कहा कि रिवाइज्ड रिटर्न की तिथि वित्तीय वर्ष की अंतिम तिथि निर्धारित करने पर विचार किया जायेगा.
Darbhanga News: दरभंगा. बिहार-झारखंड के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त जयंत मिश्र ने कहा कि रिवाइज्ड रिटर्न की तिथि वित्तीय वर्ष की अंतिम तिथि निर्धारित करने पर विचार किया जायेगा. वहीं करदाता एवं विभाग के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए समितियों का गठन किया जायेगा. सोमवार को प्रमंडलीय वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के साथ एक अहम बैठक में वे बोल रहे थे. चैंबर की ओर से रखी गयी समस्याओं के निदान को लेकर विभागीय प्रक्रिया एवं भावी योजनाओं को रेखांकित करते हुए मिश्र ने कहा कि कंपनियों द्वारा शेयरों के बायबैक में हो रही अनियमितता को तुरंत देखेंगे. करदाताओं को सम्मानित करने की योजना भी बनायी जा रही है. अधिक से अधिक नये करदाताओं को रिटर्न फाइल करने का अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि अधिक कर देने की प्रवृत्ति से करदाता एवं विभाग दोनों को लाभ होगा.
नये प्रावधानों की जानकारी करदाताओं तक पहुंचाना उद्देश्य
चैंबर के अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका ने अध्यक्षता करते हुए लंबे अंतराल के बाद आयकर के मुख्य आयुक्त के संग बैठक को उत्साहवर्धक बताते हुए कहा कि आयकर के प्रावधानों में कई अहम बदलाव आने की वजह से चैंबर इस तरह की बैठक के लिए प्रयत्नशील था. आयकर के नये प्रावधानों की जानकारी करदाताओं तक पहुंचाना उद्देश्य है. मौके पर चैंबर की ओर से प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त को सीए अशोक प्रसाद ने ज्ञापन सौंपते हुए पार्टनरशिप फार्म में सहयोगी को दिये जाने वाले ब्याज, वेतन, बोनस सहित अन्य सभी प्रकार के लाभ पर टीडीएस के नये प्रावधान से हो रही परेशानियों की ओर ध्यान खींचा. कई अन्य समस्याएं भी रखी. बैठक में बिहार के प्रधान आयकर आयुक्त तुषार धवल सिंह, संयुक्त आयुक्त अमरेंद्र एसनाथ, हिमांशु कुमार, एनएलएल सेरपा के अलावा टेक्शेसन बार एसोसिएशन के सचिव राजकुमार सरावगी, चैंबर के करारोपण उपसमिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश सर्राफ, सीएस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजित मिश्र, जिला सचिव प्रवीण भूषण, डॉ अशोक कुमार गुप्ता आदि ने भी विचार रखे. इस अवसर पर चैंबर के संरक्षक शिव भगवान गुप्ता, उपाध्यक्ष कृष्णदेव साह, कोषाध्यक्ष मुकेश खेतान, अभिषेक चौधरी, नीरज चौधरी, सुनील सिंह, रजनीश प्रसाद आदि प्रमुख थे. धन्यवाद ज्ञापन प्रधान सचिव सुशील कुमार जैन ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है