‘पंचायत’ के बाद अब आमिर खान की फिल्म ‘लापता लेडीज’ में दिखेंगे दरभंगा के दुर्गेश

दरभंगा का रहनेवाला दुर्गेश एक शानदार कलाकार है. अपनी क्षमता को दुर्गेश ने पंचायत वेब सीरीज में लोगों के सामने बेहतर तरीके से पेश करने का काम किया है. दुर्गेश को मिले इस नये किरदार से भी लोगों को खास उम्मीद है.

By Ashish Jha | February 23, 2024 6:18 PM

मुजफ्फरपुर. दरभंगा के दुर्गेश कुमार एक मार्च को रिलीज होने वाली आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म लापता लेडीज में दमदार भूमिका में दिखेंगे. दुर्गेश ने इस फिल्म में दुबे जी हवलदार का किरदार निभाया है. फिल्म रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर दुर्गेश छाये हुए हैं. फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया है. इस फिल्म में बिहार और भोपाल के कई रंगकर्मियों ने भी अच्छे किरदार निभायेहैं. पंचायत सीजन टू से चर्चित हुए दुर्गेश ‘देख रहे हो न विनोद’ संवाद से काफी चर्चित हुएथे. सोशल मीडिया पर इन पर कई मीम्स भी बने. इनके किरदार को काफी प्रशंसा मिली थी. 

पंचायत वेब सीरीज ने किया स्थापित

पंचायत वेब सीरीज के सीजन थ्री में भी दुर्गेश को बड़ा किरदार मिला है. यह वेब सीरीज भी एक-दो महीने में रिलीज होने वाली है. इनके द्वारा अभिनीत फिल्म डेढ़ बीघा जमीन, अक्षत और कर्तव्य भी रिलीज के लिये तैयार है. इनमें दो फिल्म रेड चिली और एक फिल्म हंसल मेहता की है. दुर्गेश ने 2006 में एसआरसी और 2009 में एनसीडी से पास आउट होने के बाद से फिल्मों में काम करना शुरू किया. कई बड़ी फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं की, लेकिन पंचायत वेब सीरीज ने इन्हें स्थापित कर दिया.

फिल्म करने पर एनएसडी की रिपर्टरी से निकाला गया

दुर्गेश बताते हैं कि वे एनएसडी की रिपर्टरी में काम कर रहे थे. दिल्ली के भारत रंग महोत्सव में एक नाटक में काम करने के बाद वहीं हाइवे के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और इम्तियाज अली ने उनका ट्रायल लिया. उन्हें ड्राइविंग सीखने की बात कह कर हाइवे फिल्म में सलेक्शन कर लिया गया. इसकी जानकारी जब एनएसडी रिपर्टरी को मिली, तो फिल्म करने के जुर्म में उन्हें रिपर्टरी ग्रुप से निकाल दिया गया. अपनी प्रारंभिक जीवन के बारे में दुर्गेश ने बताया कि उनका घर दरभंगा में है और पिता वहीं सीएम आर्ट्स कॉलेज में प्राध्यापक थे. पिता उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे, इसलिए वे 2001 में दिल्ली में रह रहे बड़े भाई शिवशक्ति चौधरी के पास चले आये. भाई ने व्यक्तित्व विकास के लिए उनका एडमिशन एक थियेटर ग्रुप में करा दिया. यहीं से अभिनय में रुचि जगी. हिंदी साहित्य में स्नातक किया. इस दौरान श्रीराम सेंटर में खूब नाटक भी किये. दूसरी कोशिश में एनएसडी में एडमिशन हो गया.

Also Read: महागठबंधन की तीन मार्च को जन विश्वास महारैली, गांधी मैदान में दिखेंगे तेजस्वी के साथ राहुल गांधी

पंचायत में फोटोग्राफर की भूमिका के लिए मिला था ऑफर

दुर्गेश ने बताया कि पंचायत वेब सीरीज के सीजन वन में फोटोग्राफर की भूमिका के लिए ऑफर मिला था, लेकिन जब तक वे संपर्क करते, यह रोल दूसरे को दे दिया गया. एक छोटा सा रोल मिला, जिसकी शूटिंग मात्र एक दिन की थी. वह रोल उन्होंने किया.इससे ज्यादा पहचान नहीं मिली, लेकिन पंचायत वेब सीरीज के सीजन टू में उन्हें अच्छा काम मिला. इससे वे चर्चित हो गये. उनके संवाद दर्शकों को खूब पसंद आये. व्यंग्यात्मक लहजे में बोले गये संवाद का लोगों ने हर क्षेत्र में प्रयोग किया. दुर्गेश कहते हैं कि एनएसडी से निकलने के बाद दस सालों तक संघर्ष करना पड़ा. इस दौरान पिता और बड़े भाई का काफी सहयोग रहा. वे हमेशा प्रोत्साहित करते रहे. परिवार के सहयोग से हौसला मिला तो आज मेरे अभिनय की चर्चा हो रही है.

Next Article

Exit mobile version