16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊंचे-ऊंचे भवनों मेंअगलगी से बचाव के नियम का अनुपालन नहीं

आये दिन आग से जिले में आग से तबाही मच रही है.

दरभंगा. आये दिन आग से जिले में आग से तबाही मच रही है. शहर में अधिकांश होटल, मॉल, अस्पताल, गोदाम, दुकान आदि सुरक्षा को लेकर लापरवाह हैं. इन जगहों पर सुरक्षा के मानक का अनुपालन नहीं हो रहा. उधर, इनकी आपराधिक गतिविधियों को देखने वाला भी कोई नहीं है. इस स्थिति में शहर के बड़े-बड़े होटलों, नर्सिंग होम आदि में आग लगी तो स्थिति भयावह हो सकती है. प्रमाण पत्र के नवीकरण में नर्सिंग होम एवं होटलों की दिलचस्पी नहीं है. भवनों में कालातीत सुरक्षा उपकरण लटका रखे गये हैं. पटना में पॉल होटल में हुई अगलगी की बड़ी घटना से सबक लेते हुए विभाग ने आज शनिवार से लहेरियासराय के अस्पताल, लॉज, मॉल, होटल में फायर ऑडिट करने का निर्णय लिया था. बताया जाता है कि जिले के कई भागों में लगातार अगलगी की घटना के कारण विभाग आज शहर में फायर अगलगी की घटना में कमी नहीं आ रही है. कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली मोड़ स्थित अपार्टमेंट, पुराना बस स्टैंड स्थित बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर मरम्मत केंद्र, डीटीओ कार्यालय, समाहरणालय परिसर आदि में अगलगी की घटना घट दरभंगा रेलवे स्टेशन, दरभंगा टावर, लहेरियासराय टावर, लहेरिया सराय -दरभंगा गुदरी बाजार, चट्टीचौक, दोनार, बेंता, हॉस्पिटल रोड, बाकरगंज, मिर्जापुर, मौलागंज, नाका पांच, कटहलबाड़ी, कॉमर्शियल चौक, कादिराबाद, दिल्ली मोड़, अललपट्टी, जीएनगंज, रेडियो स्टेशन रोड, राजकुमारगंज, हसनचक, पूनम सिनेमा रोड आदि क्षेत्र में स्थित उंचे-उंचे व्यवसायिक बिल्डिंग हैं. बताया जाता है कि इनमें से अधिकांश अग्निशमन विभाग के सुरक्षा मापदंड को पूरा नहीं करता. यहां तक कि कई मोहल्ले में गलियों में बहुमंजिले नर्सिंग होम आदि हैं. विशेष परिस्थिति में इन क्षेत्रों में अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी नहीं पहुंच सकती. अग्निशमन पदाधिकारी शशि भूषण सिंह ने बताया कि फायर सेफ्टी मानक को लेकर शनिवार से होटल, लाज, नर्सिंग होम, मॉल एवं बड़े-बड़े प्रतिष्ठान की जांच की जानी थी. अगलगी की घटनाओं में कमी आने के बाद ही अब ऑडिट किया जायेगा. फिलहाल अगलगी पर काबू पाने को लेकर विभाग सतर्क व तैयार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें