एनएसएस की हर इकाई में अगले माह तक 100 स्वयंसेवकों का नामांकन
डॉ आरएन चौरसिया की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय क्षेत्र के दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर तथा बेगूसराय के एनएसएस पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक हुई.
दरभंगा. लनामिवि के एनएसएस समन्वयक डॉ आरएन चौरसिया की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय क्षेत्र के दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर तथा बेगूसराय के एनएसएस पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक हुई. इसमें पिछले दिनों आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई तथा अगले माह की कार्य योजनाओं पर विमर्श किया गया. अगले माह स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण, शिक्षा, फलेरिया, कैंसर, नशा एवं रक्तदान आदि से संबंधित जागरूकता तथा पौधारोपण, शिक्षादान आदि कार्यक्रम किये जाने का निर्णय लिया गया. समन्वयक डॉ चौरसिया ने सितंबर माह के अंत तक वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिये प्रत्येक इकाई में 100 स्वयंसेवकों का नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. पदाधिकारियों से कार्यक्रमों के संपादन में आ रही कठिनाइयों के बारे में जानकारी लेकर निदान बताया गया. कहा कि रिक्त पदों पर एनएसएस पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. उन्हें प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा.
हर माह करें दो से तीन कार्यक्रम
डॉ चौरसिया ने पदाधिकारियों को एनएसएस की सफलता के लिये अनेक गुर सिखाया. कहा कि प्रत्येक माह नियमित रूप से कम से कम दो- तीन कार्यक्रम जरूर करें. छात्र- छात्राओं को यथोचित मदद करें. सही दिशा- निर्देश दें तथा उनपर अच्छी पकड़ बनाए रखें. स्वयंसेवकों को समय- समय पर प्रमाण पत्र आदि दें, जिम्मेदारी दें तथा उनपर विश्वास करें. उनके अच्छे कार्यों के लिए प्रशंसा करते रहे. प्रत्येक माह कॉलेज स्तर पर भी समीक्षा एवं कार्य- योजना संबंधी बैठक करने को कहा. 2024 के अंत तक गोद लिए गए गांव, मोहल्ले में 50 स्वयंसेवकों का विशेष शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया. धन्यवाद ज्ञापन अमित कुमार झा ने किया. बैठक में डॉ सत्येन्द्र कुमार झा, डॉ सुबोध चन्द्र यादव, कुमार नरेंद्र नीरज, डॉ अविनाश कुमार, विपिन कुमार राम, डॉ विक्रम कुमार, डॉ संतोष कुमार, डॉ सहर अफरोज, डॉ रवींद्र कुमार मुरारी, रामागर प्रसाद, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ लक्ष्मण यादव, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ गंगासागर दीनबंधु, शशि शेखर द्विवेदी, ब्रजेश कुमार, डॉ राजीव रोशन, डॉ बबीता कुमारी, डॉ दिलीप कुमार झा, डॉ रश्मि कुमारी, डॉ सगुफ्ता खानम, मुकुल किशोर वर्मा, डा बिन्देश्वर यादव, डॉ सोनी शर्मा, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ मो फैयाज अहमद, डॉ अभिमन्यु कुमार, डॉ मो मंजर हुसैन, डॉ मनोज झा, डॉ सरोज राय, डॉ कृष्ण कुमार पासवान, अरुण कुमार, डॉ शबनम कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है