टीआरडब्ल्यू अग्निकांड की जांच के लिए गठित होगी कमेटी

कादिरबाद स्थित ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्क शॉप (टीआरडब्ल्यू) में हुई भीषण अगलगी की घटना की जांच के लिए विभाग कमेटी गठित करेगा

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 11:30 PM

दरभंगा. कादिरबाद स्थित ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्क शॉप (टीआरडब्ल्यू) में हुई भीषण अगलगी की घटना की जांच के लिए विभाग कमेटी गठित करेगा. यह कमेटी आग लगने की वजह की पड़ताल करेगा. अग्निकांड के दूसरे दिन मंगलवार की शाम तक जांच कमेटी गठित नहीं की जा सकी थी. इतना ही नहीं इस घटना में हुई क्षति का आकलन भी नहीं किया जा सका है. वैसे विभाग के अधिकारी 20 से 25 लाख के नुकसान की बात कह रहे हैं, लेकिन जानकारों की मानें तो इस अगलगी में 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. एक दिन पहले मंगलवार की दोपहरी में यहां लगी भीषण आग के शांत होने के बाद परिसर में सन्नाटा पसरा है. जले ट्रांसफार्मर, दीवार, यंत्र आदि स्थिति की भयावहता को बयां कर रहे हैं. मरम्मति कमरा से लेकर बाहर की स्थिति देख आग की भीषणता का अनुमान कोई भी लगा सकता है. चारों तरफ धुआं के कालिख व जले सामान बिखरे पड़े हैं. अगलगी की घटना का चर्चा बिजली विभाग के कार्यालयों से लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में दिनभर होती रही. विभागीय कर्मी जांच के बाद ही सच्चाई के सामने आने की बात कह रहे हैं. इतनी बड़ी अगलगी की घटना किस वजह से हुई यह जांच रिपोर्ट में साफ हो पायेगा. इस बावत अधीक्षण अभियंता अजय कुमार व टीआरडब्ल्यू के इइइ अखिलेश कुमार ने संपर्क करने पर कहा कि जांच कमेटी गठित की जायेगी. बता दें कि गत मंगलवार की दोपहर ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्क शॉप में भीषण आग लग गयी थी. इससे पूरे शहर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था. इसमें विभाग को भारी नुकसान पहुंचा. अग्निशमन विभाग की पांच दमकल गाड़ियों से करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पायी जा सकी थी. इसके लिए दीवार को भी तोड़ देना पड़ा था. मंगलवार को इस दीवार की फिर से मरम्मति का काम शुरू कर दिया गया. इधर, बता दें कि टीआरडब्ल्यू अगलगी की यह पहली घटना नहीं है. छोटी-मोटी घटनायें तो होती ही रहती हैं, लेकिन करीब दो दशक पूर्व भी इसमें भीषण आग लगी थी. वह भी गर्मी का ही महीना था. उस समय इस हादसे की तुलना में कम क्षति की बात कही जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version