Darbhanga News: अहल्या-गौतम की धरती के विकास में निश्चित रूप से दूंगी अवदान: सांसद
Darbhanga News:अहल्या गौतम महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने किया.
Darbhanga News: कमतौल. 13 वें राजकीय अहल्या गौतम महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने किया. दर्शकों को संबोधित करते हुए रास सांसद ने कहा कि अहल्या गौतम की मिट्टी वंदनीय है. मिथिला का यह सौभाग्य रहा कि प्रभु श्रीराम जनकपुर जाने के दौरान अहल्यास्थान पहुंचे और वर्षों से पाषाण बनी माता अहल्या का उद्धार किया. उन्होंने कहा कि यह वही धरती है, जहां से दुनिया को नारी सशक्तिकरण का पहला संदेश भगवान राम ने दिया. मैं मिथिला की बेटी हूं और मेरा इस क्षेत्र में ननिहाल भी है, इस स्थान के विकास के लिए मैं जी जान लगा दूंगी. प्रभु श्रीराम के कार्य में छोटे गिलहरी की तरह मेरा भी योगदान जरूर होगा. वैसे बिहार सरकार यहां के लिए काफी कुछ कर रही है. रामायण सर्किट से यह स्थान तो जुड़ा ही है, पर्यटक स्थल के रूप में भी इसके चतुर्दिक विकास के लिये प्रयास कर रहे हैं. विधायक जीवेश कुमार ने कहा कि अहल्यास्थान के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भी प्रयास जारी हैं. प्रभु श्रीराम ही चाहेंगे तो मंदिर का जीर्णोद्धार सहित अहल्यास्थान का उद्धार होगा. मौके पर विधायक जीवेश कुमार, न्यास समिति के अध्यक्ष बालेश्वर ठाकुर, उपाध्यक्ष विमल यादव, कोषाध्यक्ष सह नगर पंचायत कमतौल अहियारी के मुख्य पार्षद रंजीत प्रसाद, सचिव हेमंत कुमार झा, सदस्य उमेश ठाकुर, अंजनी निषाद, देव कुमार ठाकुर, सच्चिदानंद चौधरी, सदस्य सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार, सीओ वत्साक सहित बीडीओ मनोज कुमार, डॉ एम के शुक्ला, एसडीपीओ सदर टू ज्योति कुमारी, नगर पंचायत कमतौल अहियारी के उप मुख्य पार्षद संतोष महतो, पार्षद अभिषेक कुमार, रौशन कुमार प्रिंस, अहियारी दक्षिणी पंचायत के मुखिया नागेंद्र शर्मा, पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र राय,आदि मौजूद थे. न्यास समिति की ओर से आगत अतिथियों का पाग, चादर, माला और मिथिला पेंटिंग भेंट कर सम्मानित किया गया. मंच संचालन राधे भाई ने किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में दूसरे दिन बजरंग म्यूजिकल ग्रूप के रघुवीर, रघुनंदन ने भजनों और गजलों से समां बांध दिया. इसके बाद जुली झा की प्रस्तुति मिथिला वर्णन की प्रस्तुति सराहनीय रही. वहीं ””””सैंया मिलल ठकहरबा गे”””” और ””””छोरु छोरु, छोरु न सैयां भोर भ गेलइ”””” की प्रस्तुति पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजायी. निराला डांस टीम की प्रस्तुति के बाद मैथिली गायिका माधव राय, पूनम मिश्रा, रामबाबू झा और मोनी झा की प्रस्तुति हुई. देर रात तक दर्शक पंडाल में जमे रहे और डूबते उतराते रहे. महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी लोकगायिका देवी, रानी कुमारी आदि की प्रस्तुति होगी. इस दिन पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा सहित कई माननीय अतिथियों के भी पहुंचने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है