दरभंगा एम्स के निर्माण में हुई देरी पर टकरार, प्रत्यय अमृत ने की सांसद गोपालजी ठाकुर की बोलती बंद
AIIMS : दरभंगा के स्थानीय सांसद और बिहार के स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत के बीच दरभंगा एम्स के निर्माण को लेकर कहासुनी हो गयी. मौका ऐसा था कि प्रधान सचिव ने भीड़ के सामने ही दरभंगा के सांसद को दो टूक जवाब दे दिया.
AIIMS : पटना. बिहार के दरभंगा में एम्स के निर्माण को लेकर स्थानीय सांसद हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. कभी वो एम्स के निर्माण स्थल का विरोध कर देते हैं तो कभी एम्स के निर्माण में देरी को लेकर अपनी ही सरकार को कोसने लगते हैं. दरभंगा में एम्स का निर्माण शोभन में होना है, लेकिन सांसद गोपालजी ठाकुर इसका विरोध करते रहे हैं. वे चाहते थे कि एम्स का निर्माण कहीं और हो. अब जब 13 नवंबर को प्रधानमंत्री खुद दरभंगा आकर एम्स का शिलान्यास करने जा रहे हैं तो सांसद एक बार फिर अपनी कार्यशैली से सूर्खियों में हैं.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से उलझे सांसद
ताजा मामला प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने पिछले दिनों दरभंगा पहुंचे राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से दरभंगा से सांसद गोपाल जी ठाकुर के उलझने का है. इस दौरान दरभंगा एम्स परियोजना में देरी को लेकर दोनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. समारोह स्थल पर सांसद गोपालजी ठाकुर ने प्रधान सचिव के सामने कहा कि जब हम पीएमओ में जाते थे तब अमित खरे साहब मिलते थे, वो कहते थे कि जब तक प्रत्यय नहीं कहेगा तब तक आपका एम्स नहीं बनेगा. उसको पकड़िए तो आपका एम्स हो जाएगा.
Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब
सांसद को याद दिलाया गया विरोध और धरना
सांसद की इस बात पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने दो टूक जवाब दिया और कहा कि आप जानते हैं वो किस संदर्भ में ये बात बोले हैं. आप जाकर डीएमसीएच में बोलते थे और हम शोभन में एम्स बनाने के लिए बोलते थे. तभी उन्होंने ऐसा कहा. आईएएस अधिकारी ने दो टूक कह दिया कि आप ही यहां पर एम्स बनने का विरोध कर रहे थे. आपने ही यहां विरोध में धरना दिया था. आज वहीं एम्स बन रहा है. प्रधान सचिव के इस जवाब पर सांसद को देखकर स्थानीय विधायक संजय सरावगी समेत वहां मौजूद सभी लोग हंस दिए.