Loading election data...

दरभंगा – दिल्ली रूट पर आज से तीन जोड़ी विमानों का आवागमन

दीपावली व छठ पर्व के मद्देनजर दरभंगा हवाई अड्डा से विमानों की संख्या में बढ़ोतरी की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 11:59 PM

दरभंगा. दीपावली व छठ पर्व के मद्देनजर दरभंगा हवाई अड्डा से विमानों की संख्या में बढ़ोतरी की गयी है. इससे पैसेंजरों को यात्रा में सहुलियत होगी. सबसे व्यस्त दरभंगा- दिल्ली रूट पर कल रविवार से दो के बजाय तीन जहाजों की आवाजाही होगी. कई माह बाद बेंगलुरु रूट पर फिर से सीधी विमान सेवा बहाल की गयी है. इसके पूर्व बेंगलुरू रूट पर कनेक्टिंग फ्लाइट से यात्रियों को अधिक समय लगता था. लोगों को महंगा टिकट खरीदना पड़ता था. इसके पूर्व दरभंगा से पांच जोड़ी विमानों की आवाजाही होती थी. इसमें दिल्ली के लिये दो जोड़ी सहित मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर एक- एक जोड़ी विमान सेवा शामिल है. अब सात जोड़ी फ्लाइट की आवाजाही होगी. विदित हो कि जनवरी माह से बेंगलुरु रूट पर सीधी विमान सेवा की बुकिंग बंद कर दी गयी थी. इस कारण यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. नौ माह बाद फिर से डायरेक्ट फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो गयी है.

दिल्ली से दरभंगा का किराया 16 से 18 हजार के बीच

जहाजों की संख्या बढ़ने के बावजूद दिल्ली से दरभंगा पहुंचने के लिये एक टिकट का दाम 16 हजार से 18 हजार के बीच है. वहीं दरभंगा से दिल्ली का किराया पांच हजार के आसपास है. बेंगलुरु से दरभंगा पहुंचने के लिये एक टिकट के लिये 14 से 15 हजार के बीच खर्च करने होंगे. वहीं दरभंगा से बेंगलुरु जाने के लिये यात्रियों को 6699 रुपये देने होंगे.

विभिन्न महानगरों से दरभंगा पहुंचने वाली फ्लाइटों का टाइम टेबल

गंतव्य स्थान- दरभंगा में विमान के लैंडिंग का समय

मुंबई से दरभंगा- 10.05 बजेदिल्ली से दरभंगा- 11.10 बजेकोलकाता से दरभंगा- 12.20 बजेदिल्ली से दरभंगा- 01.20 बजेबेंगलुरू से दरभंगा- 01.55 बजेहैदराबाद से दरभंगा- 02.15 बजेदिल्ली से दरभंगा- 03.30 बजेदरभंगा हवाई अड्डा से विभिन्न रूटों पर नया टाइम टेबल

गंतव्य स्थान- विमान के प्रस्थान का समय

दरभंगा से मुंबई- 10.45 बजेदरभंगा से दिल्ली- 11.40 बजेदरभंगा से कोलकाता- 12.50 बजे

दरभंगा से दिल्ली- 01.40 बजेदरभंगा से बेंगलुरु- 02.30 बजे

दरभंगा से हैदराबाद- 02.50 बजेदरभंगा से दिल्ली- 04.30 बजे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version