Darbhanga News: दरभंगा. शनिवार को धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली. दो दिन बाद दरभंगा एयरपोर्ट से चार रूटों पर विमान सेवा संचालित की गयी. इसमें दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद व बेंगलुरु रूट शामिल है. दिल्ली रूट पर सर्वाधिक चार प्लेन उड़े. अन्य रूटों पर छह जहाज की सर्विस दी गयी. इस प्रकार आज यहां से 10 विमानों का आना- जाना हुआ. दिल्ली रूट पर संचालित विमान एसजी-752 करीब दो घंटे विलंब से दोपहर दोपहर 12.30 बजे के बजाय 02.30 बजे यात्रियों को लेकर रवाना हुआ. कोलकाता जाने वाली विमान 6इ7116 करीब डेढ़ घंटे देरी से दोपहर 12.50 के स्थान पर 02.23 बजे यहां से टेक ऑफ किया. बेंगलुरू जाने वाली फ्लाइट नियत समय दोपहर 02.30 बजे के बजाय दोपहर बाद करीब 03.56 बजे रवाना हुआ. इस कारण यात्रियों को इंतजार करना पड़ा. मुंबई रूट पर एक भी विमान की सर्विस नहीं दी गयी. मुंबई रूट पर विमान की आवाजाही नहीं होने से यात्रियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर सवाल खड़े किये. लोगाें का कहना है कि दिल्ली के बाद सबसे अधिक पैसेंजर मुंबई रूट पर हैं. बुकिंग करा चुके यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. विदित हो कि स्पाइस जेट व इंडिगों की इस रूट पर सीधी विमान सेवा को लेकर बुकिंग की जाती है.
14 जनवरी को पूरी ठप रही थी उड़ान सेवा
धुंध के मद्देनजर यहां से उड़ान सेवा व्यापक रूप से प्रभावित हुई. यह स्थिति विगत कई दिनों से बनी हुई थी. 14 जनवरी को लो विजिबिलिटी के कारण सभी रूटों पर विमान सेवा ठप रही. 16 जनवरी को 12 में से केवल चार फ्लाइट उड़े. अगले दिन 17 को 14 में से केवल दो प्लेन का आवागमन हुआ. इस प्रकार बीते एक सप्ताह में बुकिंग के बावजूद 32 प्लेन नहीं उड़े. प्रति विमान औसतन 150 यात्रियों की बुकिंग के हिसाब से करीब 4800 पैसेंजर यात्रा नहीं कर सके. प्रति टिकट न्यूनतम पांच हजार के हिसाब से करीब 2.40 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ.
विगत एक सप्ताह में विमान, पैसेंजर व रद्द फ्लाइट की संख्या
तिथि- विमानों की संख्या- यात्रियों की संख्या- रद्द फ्लाइट की संख्या
17 जनवरी- दो- 277- 12
16 जनवरी- चार- 512- 0815 जनवरी- 12- 1827- 00
14 जनवरी- 00- 00- 1213 जनवरी- 14- 1875- 0012 जनवरी- 14- 2037- 0011 जनवरी- 12- 1674- 00
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है