Darbhanga News: अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. दीपावली व छठ पर मुंबई रूट पर हवाई सेवा के लिए स्पाइस जेट ने फिर से बुकिंग शुरू कर दी है. पर्व के मद्देनजर किराया सातवें आसमान पर है. छठ पर मुंबई से दरभंगा पहुंचने वाले यात्रियों को एक टिकट के लिए भारी रकम चुकानी पड़ेगी. छठ से पहले तीन नवंबर को एक टिकट बुक करने पर यात्रियों को 19916 रुपये देना होगा, जबकि आठ नवंबर को छठ संपन्न होने के बाद मुंबई जाने के लिये स्पाइसजेट ओर अधिक किराया वसूल रहा है. 10 नवंबर को दरभंगा से मुंबइ जाने पर 29588 रुपया लगेगा. एक दिन पहले नौ नवंबर को एक टिकट के लिये यात्रियों को 21818 देना होगा. यही स्थिति बेंगलुरु रूट की बतायी गयी है. 30 अक्तूबर को बेंगलुरु से दरभंगा पहुंचने वाले यात्रियों को 19364 रुपये देना होगा. छठ के बाद 10 नवंबर को बेगलुरु जाने वाले पैसेंजरों को एक टिकट के लिये 22132 रुपये खर्च करने होंगे. विदित हो कि दीपावली 31 अक्तूबर को है. छठ अगले माह पांच नवंबर से शुरू है. यात्रियों के अनुसार एक माह पूर्व ही टिकट का दाम आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है. धीरे- धीरे इसमें और बढ़ोतरी होगी.
इकलौता विमान सेवा होने से बिक रहा महंगा टिकट
दरभंगा एयरपोर्ट से पांच रुटों पर विमान सेवा संचालित की जा रही है. इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता व हैदराबाद रूट शामिल है. दिल्ली रूट पर अधिक यात्रियों की संख्या के मद्देनजर दो- दो विमान सेवा संचालित की जाती है. वहीं अन्य रूटों पर एक जोड़ी फ्लाइट की सर्विस है. इसका असर यात्री किराया पर पड़ रहा है. खासकर पर्व के दौरान टिकट का दाम बहुत मंहगा हो जाता है. दिल्ली रूट पर दो जोड़ी जहाज से टिकट का दाम अपेक्षाकृत कम है. छठ के दौरान दिल्ली रूट पर एक टिकट का दाम 12000 रुपये है.
तिथि- मुंबई से दरभंगा का किराया
30 अक्तूबर- 18552 रुपये31 अक्तूबर- 17292 रुपयेएक नवंबर- 18552 रुपयेदो नवंबर- 18552 रुपये
तीन नवंबर- 19916 रुपयेचार नवंबर- 16136 रुपयेपांच नवंबर- 19916 रुपयेछह नवंबर- 16136 रुपये
तिथि- बेंगलुरु से दरभंगा के लिए किराया
30 अक्तूबर- 19364 रुपये
31 अक्तूबर- 19364 रुपयेएक नवंबर- 14954 रुपये
दो नवंबर- 16950 रुपयेतीन नवंबर- 16950 रुपयेचार नवंबर- 14954 रुपयेपांच नवंबर- 14954 रुपये
छह नवंबर- 10072 रुपयेतिथि- दरभंगा से मुंबई के लिए किराया
आठ नवंबर- 13574 रुपयेनौ नवंबर- 21818 रुपये10 नवंबर- 29588 रुपये11 नवंबर- 17618 रुपये
12 नवंबर- 12788 रुपये13 नवंबर- 13574 रुपये14 नवंबर- 14468 रुपये15 नवंबर- 14,468 रुपये
तिथि- दरभंगा से बेंगलुरु के लिए किराया
आठ नवंबर- 11054 रुपये
नौ नवंबर- 19192 रुपये10 नवंबर- 22132 रुपये
11 नवंबर- 15728 रुपये12 नवंबर- 12788 रुपये13 नवंबर- 14782 रुपये14 नवंबर- 13890 रुपये
15 नवंबर- 13890 रुपयेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है