दरभंगा. लोकसभा चुनाव में पराजय मिलने के बाद राजद के उम्मीदवार ललित कुमार यादव ने इस परिणाम पर निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जिस प्रत्याशी को लोग खदेड़ते रहे, जो अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में नजर नहीं आये, उन्हें इस तरह का समर्थन मिलने की उम्मीद नहीं थी. कारण, इसके ठीक उलट क्षेत्र की जनता भ्रमण के दौरान उन्हें फूल-माला से लाद दिया करती थी. उनका भरपूर प्यार, सम्मान एवं आशीर्वाद मिला. उन्हें लग रहा था कि उनकी दो से ढाई लाख की अंतर से जीत होगी, लेकिन ठीक इसके विपरीत प्रतिद्वंद्वी को जीत मिल गयी, जिसकी उन्हें कतई उम्मीद नहीं थी. यादव ने कहा कि हार-जीत का अंतर 10 से 15 हजार के बीच होने का अनुमान था, परंतु जो जनादेश मिला है, हम उसका सम्मान करते हैं. हार के बावजूद क्षेत्र की जनता के बीच रहेंगे. इस परिणाम की समीक्षा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है