18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवती श्यामा के जयघोष संग आरंभ हुआ अखंड नवाह महायज्ञ

माधवेश्वर परिसर अवस्थित आस्था के केंद्र भगवती श्यामा का अखंड नामधुन जाप माता के जयकारे के साथ मंगलवार को विधिवत आरंभ हो गया.

दरभंगा. माधवेश्वर परिसर अवस्थित आस्था के केंद्र भगवती श्यामा का अखंड नामधुन जाप माता के जयकारे के साथ मंगलवार को विधिवत आरंभ हो गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. स्वजनों के साथ संपूर्ण समाज के कल्याण की कामना संग माता का आशीर्वाद लिया. प्रधान पुजारी पंडित शरत कुमार झा ने पहले षोड्षोपचार विधि से माता की पूजा-अर्चना की. आरती की. इसके बाद मंदिर के गर्भगृह के समक्ष बनाये गये हवन मंडप में अग्नि स्थापन किया. हवन मंडप की परिक्रमा कर नामधुन जाप मंडप की पूजा की. इसके साथ ही माता के जयकारे से वातावरण गूंज उठा और जय श्यामा माई, श्यामा माई, श्यामा माई जय श्यामा माई बीजमंत्र का जाप आरंभ हो गया. बता दें कि आचार्य के रूप में पंडित श्याम ठाकुर एवं पंडित दुर्गानंद ठाकुर पूजन व हवन सहित अन्य अनुष्ठान से जुड़े कार्यों को संपादित करेंगे. इससे पूर्व मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से गठित नवाह यज्ञ संचालन समिति के तत्वावधान में उद्घाटन समारोह हुआ. इसमें श्यामा संदेश स्मारिका का विमोचन किया गया. माता के भक्तों को चुनरी प्रसाद स्वरूप दिया गया. मंगलवार के प्रात:काल मंदिर परिसर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में कन्याओं के साथ श्रद्धालु शामिल थे. कलश यात्रियों को चुनरी प्रदान की गयी. यात्रा से लौटने के पश्चात मंदिर परिसर में उन्हें प्रसाद भी ग्रहण कराया गया. यह यात्रा लालबाग, दरभंगा टावर, हनुमानगंज, मिर्जापुर, गोशाला के रास्ते आरंभ स्थल पहुंची. इस दौरान गणेश मंदिर, शिव मंदिर, महावीर मंदिर, हनुमान मंदिर, राम-जानकी मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, मलेच्छमर्दिनी मंदिर, नाग मंदिर, नवरत्न मंदिर से होकर यात्रा गुजरी. इस दौरान सह सचिव मधुबाला सिन्हा के अलावा पार्षद मुकेश महासेठ, राजकुमार नायक, अशोक श्रीवास्तव, वासुकीनाथ झा, सुशील कानोडिया, संतोष कुमार राय, अशोक नायक, वार्ड पार्षद नवीन सिन्हा, प्रमोद गुप्ता, रविभूषण चर्तुवेदी, दुर्गानंद झा आदि शामिल थे. स्मारिका विमोचन सह उद्घाटन समारोह का संचालन डॉ अमलेंदु शेखर पाठक ने किया. इसमें न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ एसएम झा, समिति के सचिव जिलाधिकारी के प्रतिनिधि राकेश रंजन, उपाध्यक्ष कमला कांत झा, नवाह संचालन समिति के संयोजक डॉ जयशंकर झा, डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू, मौनी बाबा, न्यासी डॉ संतोष पासवान, प्रबंधक अमरजीत कारक, डॉ महानंद ठाकुर, सिद्धुमल बजाज, उज्वल कुमार, वरूण कुमार सहित बड़ी संख्या में माता के भक्त मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें