Darbhanga News: जयकारे के साथ अखंड श्यामा नामधुन जाप ने लिया विराम
Darbhanga News:नौ दिनों से नगर तीर्थ श्यामा धाम से प्रवाहित हो रही भक्ति की अविरल धारा में गोते लगा रहे श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था.
Darbhanga News: दरभंगा. नौ दिनों से नगर तीर्थ श्यामा धाम से प्रवाहित हो रही भक्ति की अविरल धारा में गोते लगा रहे श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था. माता का नाम जाप करने के साथ ही जयकारे से हृदय की आस्था छलक रही थी. हाथ जुड़े हुए थे. आंखें बंद थी. सभी शक्ति की देवी भगवती श्यामा की आराधना में लीन नजर आ रहे थे. अवसर था, मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के तत्वावधान में चल रहे अखंड नवाह नामधुन महायज्ञ के समापन का. गुरुवार के पूर्वाह्न से ही श्रद्धालुओं की भीड़ माधवेश्वर परिसर में जुटने लगी थी. समापन के मौके पर अनुष्ठान में खुद को सहभागी बनाने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे थे. दोपहर तक पूरा परिसर भक्तों से पट गया. मिथिला की विशिष्ट विदाई गीत समदाउन के कारूणिक स्वर के साथ जैसे ही नामधुन जाप आरंभ हुआ, विशेषकर महिला श्रद्धालुओं का गला रूंध गया. जैसे-जैसे समापन की घड़ी निकट आ रही थी, श्रद्धालुओं का उत्साह परवान चढ़ता जा रहा था.
पूर्णाहुति देकर किया गया हवन का समापन
प्रधान पुजारी पं. शरत कुमार झा ने भगवती की पूजा-अर्चना के पश्चात आरती की. इसके बाद गर्भगृह के सामने हवन मंडप में अनवरत हो रहे हवन का समापन पूर्णाहुति देकर किया. इसके बाद वे संकीर्तन मंडप पहुंचे. वहां शास्त्रीय विधि से पूजन कर नामधुन को विराम दिया. इस दौरान श्रद्धालुओं पर माता के प्रसाद स्वरूप पुष्पों की वर्षा की गयी. इसके साथ ही पंडितों द्वारा माला पर हो रहे जाप के साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ भी संपन्न हो गया. नामधुन अनुष्ठान के समापन के साथ ही खाटू श्याम मंडल के कलाकारों ने विनोद शर्मा की अगुवाई में भजनों की पयस्विनी प्रवाहित कर दी. इस दौरान सृष्टि फाउंडेशन के कलाकारों ने ओडिसी नृत्य के जरिए भगवती के विभिन्न स्वरूपों को मंच पर साकार करने का सफल प्रयास किया. तत्पश्चात संध्याकाल समापन समारोह आरंभ हुआ. नवाह संचालन समिति के संयोजक डॉ जयशंकर झा के संचालन में आयोजित प्रथम सत्र में सांसद गोपालजी ठाकुर भी सम्मिलित हुए. समिति को सहयोग का भरोसा दिया. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष प्रो. एसएम झा ने अनुष्ठान में जुटे सभी लोगों का आभार जताया. डॉ जयशंकर झा ने श्यामा चिकित्सालय प्रारंभ करने की योजना में पूरी शक्ति लगाने की बात कही. समिति के उपाध्यक्ष कमला कांत झा ने पुजारियों, व्यवस्थापकों, कार्यकर्ताओं, भजन मंडली के सदस्यों के साथ कलाकारों के प्रति आभार प्रदर्शित किया.
विभिन्न स्टॉलों के प्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित
संध्याकाल डॉ अमलेंदु शेखर पाठक के संचालन में आयोजित समापन समारोह में विभिन्न स्टॉलों के प्रतिनिधियों आदि को सम्मानित किया गया. ममता ठाकुर व अनुपमा मिश्र ने गायन प्रस्तुत किया. नटराज डांस एकेडमी के कलाकारों ने भी मनोहारी प्रस्तुति दी. मौके पर भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू, डॉ अंजू अग्रवाल, डॉ राजेश्वर पासवान, डॉ अशोक कुमार सिंह, उज्वल कुमार, आनंद अंकित, विनोदानंद झा, सुशील कानोडिया, राज कुमार महासेठ, मनमोहन सरावगी, दिनेश बजाज सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है