Darbhanga News: धुंध के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से सभी 12 विमानों का आवागमन ठप

Darbhanga News: प्रतिकुल मौसम के कारण एक बार फिर मंगलवार को दरभंगा एयरपोर्ट से सभी विमानों का आवागमन ठप रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 9:58 PM

Darbhanga News: दरभंगा. प्रतिकुल मौसम के कारण एक बार फिर मंगलवार को दरभंगा एयरपोर्ट से सभी विमानों का आवागमन ठप रहा. यहां से एक भी जहाज का आना- जाना नहीं हो सका. आज सभी छह रूटों पर उड़ान सेवा स्थगित कर दिये जाने से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. टिकट कटाने के बावजूद सैकड़ों पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. धुंध के मद्देनजर कम रोशनी में वायुयान के परिचालन की व्यवस्था नहीं होने से यह स्थिति बनी. आपातस्थिति में आवागमन करने वाले लोगों को पटना से हवाई टिकट बुक कराना पड़ा. दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु के लिये स्पाइस जेट की ओर से विमानों का परिचालन किया जाता है. वहीं हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई व कोलकता के लिये इंडिगो की ओर से उड़ान सेवा संचालित की जाती है. इस प्रकार आज कुल 12 विमानों का आना- जाना होना था. इसके अलावा कनेक्टिंग फ्लाइट से भी लोग दरभंगा आते- जाते हैं. रोजाना सैंकड़ों यात्री हवाई सफर करते हैं, लेकिन सभी रूटों पर विमान सेवा ठप होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कत हुई.

दिल्ली रूट पर सर्वाधिक चार जहाज की होनी थी सर्विस

आज दरभंगा से सर्वाधिक चार फ्लाइट के लिए बुकिंग की गई थी. इसके अलावा मुंबई, बंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद के लिए कुल विमानों में यात्रियों के द्वारा महीनों पहले सीट के लिए बुकिंग की गई थी.

1400 से कम विजिबिलिटी होने पर फ्लाइट का संचालन में होती समस्या

बता दें कि वर्तमान समय में 1400 से कम विजिबिलिटी रहने पर दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों का संचालन रद्द कर देना पड़ता है. लेकिन, कैट टू लाइट लग जाने के बाद 800 से 1000 की कम दृश्यता पर भी विमानों की आवाजाही हो सकेगी. इस स्थिति में दरभंगा एयरपोर्ट से कम रोशनी में भी विमानों का संचालन किया जा सकेगा.

एप्रोच लाइट के लगने से बढ़ेगी विजिबिलिटी

दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे पर एयरक्राफ्ट के लैंड करने में विजुअल सहायता प्रदान करने के लिए कैट-टू (एप्रोच) लाइट लगानी है, लेकिन अभी तक यह काम अधूरा है. विदित हो कि लाइट लगाने से कम विजिबिलिटी में भी वायुयान का परिचालन किया जा सकता है. विमानों के सामान्य रूप से उड़ान परिचालन के मद्देनजर जाड़े के मौसम में कुहासा के कारण कम रौशनी से होने वाली कठिनाइयों को दूर किया जा सकता है. और विमानों को रद्द करने की संभावना न्यूनतम की जा सकती है. बताया गया कि सिविल का काम पूरा नहीं होने के कारण लाइट लगाने का कार्य पूर्ण नहीं हो सका. इस स्थिति में दरभंगा से विमान सेवा लगातार प्रभावित हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version