दरभंगा.
दरभंगा एयरपोर्ट से शुक्रवार को स्पाइस जेट की सभी उड़ान सेवा शुक्रवार को रद्द रही. इसमें दिल्ली के लिये दो जोड़ी व मुंबई के लिये एक जोड़ी उड़ान सेवा शामिल है. जानकारी के अनुसार आज केवल इंडिगो की कोलकाता व हैदराबाद रूट पर विमान सेवा का संचालन किया गया. स्पाइसजेट की लचर व्यवस्था के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. इस कारण कई पैसेंजरों के हंगामा करने की बात सामने आ रही है. कर्मियों के समझाने के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ, हालांकि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिये. आज केवल दो जोड़ी विमान की सर्विस दी गयी.Darbhanga News : शेडयूल के मुताबिक ठप रही आधा से अधिक उड़ान सेवा :
शेडयूल के मुताबिक दरभंगा एयरपोर्ट से आधा से अधिक उड़ान सेवा ठप रही. इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्री स्पाइस जेट की सर्विस को लेकर काफी आक्रोशित नजर आये. विदित हो कि सामान्य दिनों में दिल्ली के लिये दो जोड़ी सहित मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर विमान का आना- जाना होता है.Darbhanga News : पूर्व से ही विमानों के संचालन में हुई देरी :
दरभंगा से स्पाइस जेट के विमानों के ठप रहने के मामले को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन इश्यू के कारण ऐसा हुआ. बताया कि आज मुंबई व दिल्ली से कोई विमान दरभंगा हवाई अड्डा नहीं पहुंच सका. इस कारण उड़ान सेवा ठप रही. कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट पर पांच बजे के बाद विमानों के संचालन की अनुमति नहीं दी जाती है. इस कारण भी यह स्थिति उत्पन्न हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है